menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: एशिया कप से क्यों बाहर हैं स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत?

एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चूका है. टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पंत अभी चोटिल हैं. वे अपने फ्रैक्चर पैर की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Rishabh Pant injury
Courtesy: X

Rishabh Pant injury: एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चूका है. टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि पंत अभी चोटिल हैं. वे अपने फ्रैक्चर पैर की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन लगी चोट ने पंत को न केवल पांचवां टेस्ट छोड़ने के लिए मजबूर किया, बल्कि उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा. अब यह पक्का हो गया है कि पंत न केवल एशिया कप, बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

पंत पहले से ही भारत की टी20 सीरीज से बाहर थे. उनकी आखिरी टी20 इंटरनेशनल पारी जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में देखी गई थी. उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को भारत का पहला विकेटकीपर बनने का मौका दिया है, जबकि जितेश शर्मा को दूसरा विकेटकीपर विकल्प चुना गया है. सैमसन की लगातार अच्छी फॉर्म और जितेश की विस्फोटक बल्लेबाजी ने टीम प्रबंधन का ध्यान खींचा है. 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.  

पंत का हालिया प्रदर्शन: उतार-चढ़ाव भरा

ऋषभ पंत का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है. आईपीएल 2025 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 24.45 की औसत और 133.17 के स्ट्राइक रेट से केवल 269 रन बनाए. हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आखिरी मैच में उनके शतक ने उनके आंकड़ों को कुछ हद तक संवारा, लेकिन पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

बल्लेबाजी क्रम में बदलाव की संभावना

संजू सैमसन ने अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन शुभमन गिल की वापसी उन्हें मिडिल या निचले क्रम में धकेल सकती है. ऐसे में जितेश शर्मा की पावर-हिटिंग क्षमता मिडिल और निचले क्रम में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. विकेटकीपिंग का फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि टीम प्रबंधन बल्लेबाजी संयोजन को कैसे बैलेंस करता है.