Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है, जो 2025 में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. इस बार टूर्नामेंट भारत में आयोजित होगा और टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी. हैरानी की बात यह है कि युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.
महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर को होगी, जिसमें भारत अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगा. यह 50 ओवर का टूर्नामेंट है और भारतीय टीम इस बार अपने घरेलू मैदानों पर इतिहास रचने की कोशिश करेगी. भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है.
21 साल की शेफाली वर्मा को इस बार टीम में शामिल नहीं किया गया. शेफाली ने आखिरी बार अक्टूबर 2024 में भारत के लिए वनडे मैच खेला था. उनकी लगातार खराब फॉर्म के कारण चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर रखने का फैसला किया.
मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने शेफाली के बारे में कहा, "वह अभी ऑस्ट्रेलिया में भारत ए के लिए खेल रही हैं. हम उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं. हम चाहते हैं कि वह और अनुभव हासिल करें. ज्यादा से ज्यादा मैच खेलकर वह भविष्य के लिए तैयार हो सकती हैं."
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस टूर्नामेंट को अपने लिए बेहद खास बताया. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह हमारा घरेलू वर्ल्ड कप है. हर खिलाड़ी के लिए घरेलू टूर्नामेंट खास होता है. मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी में योगदान देना चाहती हूं और टीम को जीत दिलाने में मदद करना चाहती हूं. हम ट्रेनिंग कैंप में मेहनत कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य इस बार खिताब जीतना है."
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देवल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा.