menu-icon
India Daily

ENG vs IND: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने की रिचर्ड हैडली से जसप्रीत बुमराह की तुलना, बताई दोनों की खासियत

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अकेले लड़ते रहे. खेल के दूसरे दिन उन्होंने अकेले ही 3 विकेट हासिल किए. ऐसे में बुमराह की तुलना पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने रिचर्ड हैडली से की.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन (21 जून 2025) जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बुमराह की तुलना न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली से की और बताया कि दोनों में एक खास समानता है. 

बुमराह दुनिया के किसी भी देश और किसी भी तरह की पिच पर गेंदबाजी कर विकेट हासिल करते हैं. ऐसे में उनकी तारीफ दुनिया के सभी दिग्गज करते हुए दिखाई देते हैं. यही नहीं वे मैच की कठिन परिस्थितियों में भी विकेट हासिल कर लेते हैं.

जसप्रीत बुमराह की जादुई गेंदबाजी

दूसरे दिन भारत ने शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) के शतकों की बदौलत 471 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने दिन का अंत 209/3 के स्कोर पर किया, जिसमें ओली पोप ने शतक जड़ा. लेकिन इस दिन का असली हीरो बुमराह रहे, जिन्होंने 13 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लिए. मांजरेकर ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “इस मैच में चार शतक लगे. भारत के तीन और इंग्लैंड का एक लेकिन सबसे खास गेंदबाज कौन? मेरे लिए सिर्फ बुमराह. उनकी हर बार विकेट निकालने की कला उन्हें अलग बनाती है.”

रिचर्ड हैडली से तुलना

उन्होंने बताया, “हैडली न्यूजीलैंड की उस टीम के लिए खेले, जिसका गेंदबाजी आक्रमण कमजोर था. लेकिन जब भी वे गेंदबाजी के लिए आते, लगता था कि विकेट बस आने वाला है. बुमराह में भी यही खासियत है. मैंने हैडली को करीब से देखा, वे अपनी कला के उस्ताद थे. बुमराह को गेंदबाजी करते देख मुझे वही एहसास होता है.”

पोप के खिलाफ बुमराह का जादू

इंग्लैंड के ओली पोप ने 13 चौकों के साथ शानदार शतक बनाया, लेकिन बुमराह ने उन्हें कई बार परेशान किया. मांजरेकर ने आखिरी ओवर में बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की, जहां उन्होंने हैरी ब्रूक को एक शॉर्ट गेंद पर फंसाया. मांजरेकर ने कहा, “यह ड्रामा था. बुमराह ने पूरे समय ऑफ-स्टंप के बाहर गेंद डाली और अचानक शॉर्ट गेंद फेंकी. ब्रूक को इसका जरा भी अंदाजा नहीं था. यह बुमराह की जीनियस सेटअप थी.”