Liam Livingstone: 12 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर द हंड्रेड टूर्नामेंट के 10वें मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान की जमकर धुनाई की. बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए लिविंगस्टोन ने राशिद की आखिरी 5 गेंदों पर 2 चौके और 3 लगातार छक्के जड़कर 26 रन बटोर लिए.
ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेल रहे राशिद खान ने इस मैच में 20 गेंदों में 59 रन लुटाए, जो द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास में किसी गेंदबाज का सबसे खराब प्रदर्शन है. यह आंकड़ा राशिद के टी20 करियर का भी सबसे खराब प्रदर्शन बन गया, जो इससे पहले 2018 में आईपीएल के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 रन देकर था.
राशिद की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उनकी पहली पांच गेंदों में 8 रन पड़े, जिसमें विल स्मीड ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा. अगले ओवर में जो क्लार्क ने एक और छक्का लगाया और राशिद ने 17 रन दिए. तीसरे सेट में उन्होंने 8 रन देकर थोड़ा नियंत्रण पाया, लेकिन आखिरी पांच गेंदों में लिविंगस्टोन ने उनकी जमकर खबर ली.
लियाम लिविंगस्टोन ने इस मैच में सिर्फ 27 गेंदों में नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए, जिसकी बदौलत बर्मिंघम फीनिक्स ने 181 रनों का लक्ष्य सिर्फ 98 गेंदों में हासिल कर लिया. लिविंगस्टोन को विल स्मीड का भी शानदार साथ मिला, जिन्होंने 29 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे.
इससे पहले, ओवल इनविंसिबल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. डोनोवन फरेरा ने 29 गेंदों में 63 रन और जॉर्डन कॉक्स ने 30 गेंदों में 44 रन की शानदार पारियां खेलीं. बर्मिंघम की ओर से ट्रेंट बोल्ट और एडम मिल्ने ने दो-दो विकेट लिए.
साकिब महमूद ने भी 13 गेंदों में तीन विकेट चटकाए.पॉइंट्स टेबल की स्थितिइस हार के साथ ओवल इनविंसिबल्स को टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई है. दूसरी ओर, बर्मिंघम फीनिक्स ने इस जीत के साथ अपने खाते में चार अंक जोड़े और वह सातवें स्थान पर है.