menu-icon
India Daily

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले में बनाया खास रिकॉर्ड, एमएस धोनी के क्लब में मारी एंट्री

ENG vs IND: हेडिंग्ले में खेलते हुए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा किया है. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे कर लिए हैं और वे ऐसा करने वाले भारत के मात्र तीसरे विकेटकीपर हैं.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

ENG vs IND: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन (22 जून 2025) ऋषभ पंत ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर 150 कैच पूरे किए और इस खास क्लब में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बन गए. 

इसके अलावा, दूसरे दिन पंत ने बल्ले से शतक जड़कर एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने वाले विकेटकीपर का रिकॉर्ड भी बनाया. ऐसे में पंत हर दिन एक न एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं.

ऋषभ पंत का 150 कैच का खास क्लब

तीसरे दिन जब प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के ओली पोप को आउट किया, तो गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर पंत के दस्तानों में समाई. यह कैच पंत का टेस्ट क्रिकेट में 150वां कैच था. इसके साथ ही वे महेंद्र सिंह धोनी (256 कैच) और सैयद किरमानी (160 कैच) के बाद भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. 

एमएस धोनी को पछाड़ा बनाया शतकों का रिकॉर्ड

दूसरे दिन (21 जून 2025) पंत ने बल्ले से कमाल दिखाया और 134 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से एक हाथ से छक्का मारकर अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया. यह शतक भारत के लिए किसी विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड था, जिसने एमएस धोनी (6 शतक) को पीछे छोड़ दिया.

यह पंत का इंग्लैंड के खिलाफ चौथा और विदेशी जमीन पर पांचवां शतक था. इस मामले में वे इंग्लैंड के लेस एम्स (5 शतक) के बराबर हैं, जबकि जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर (6) और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (10) उनसे आगे हैं.

विदेशी पिचों पर पंत का दबदबा

पंत ने इस शतक के साथ सेंआ (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में धोनी को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर का रिकॉर्ड बनाया. उनकी यह पारी विदेशी पिचों पर उनकी शानदार बल्लेबाजी का सबूत है. पंत ने अब तक विदेश में लगभग 2,000 टेस्ट रन बना लिए हैं. पहले दिन उन्होंने केवल 76 पारियों में 3,000 टेस्ट रन पूरे किए, जो उन्हें भारत के 27वें बल्लेबाज बनाता है.