क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की मुंबई के जाने माने बिजनेसमैन रवि घई की पौत्री सानिया चंडोक के साथ सगाई हो गई है. सगाई कार्यक्रम दोनों परिवारों के करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है सानिया का परिवार
25 वर्षीय अर्जुन तेंदुलकर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. वहीं सानिया चंडोक मुंबई के प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखती हैं. घई परिवार का हॉस्पिटैलिटी एवं फूड सेक्टर में बिजनेस है जो इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम ब्रांड के मालिक हैं. सानिया सार्वजनिक जीवन में कम सक्रिय रहती हैं और अपनी प्राइवेसी को बनाए रखती हैं.
बेहद सादगी से साथ संपन्न हुआ सगाई समारोह
अर्जुन और सानिया की सगाई का कार्यक्रम बेहद निजी और सादगीपूर्ण रहा, जिसमें केवल दोनों परिवारों के करीबी लोग शामिल हुए. इस अवसर पर कोई भव्य आयोजन नहीं किया गया और दोनों परिवारों ने इस खुशी के मौके को गोपनीय रखा.
कुछ नहीं बोले सचिन
अर्जुन और सानिया की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन पिता सचिन तेंदुलकर ने अपने बेटे की सगाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि अर्जुन के फैंस उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.