menu-icon
India Daily

आकाश दीप की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, दिलीप ट्रॉफी से बाहर!

आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 13 विकेट हासिल किए, जिसमें उनकी सटीक लाइन-लेंथ और सीम मूवमेंट ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Akash Deep
Courtesy: Social Media

Akash Deep out of duleep trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन अब एक बुरी खबर आई है. रिपोर्टेस के मुताबिक चोट के कारण आकाश दीप दिलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान उन्हें गेंदबाजी में परेशानी का सामना करना पड़ा था और यही चोट अब उनके लिए मुश्किल बन गई है. आकाश दीप दिलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम के अहम खिलाड़ी थे जिसकी अगुवाई ईशान किशन कर रहे हैं. 

आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 में खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इस सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 13 विकेट हासिल किए, जिसमें उनकी सटीक लाइन-लेंथ और सीम मूवमेंट ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. खासकर एजबेस्टन टेस्ट में, उन्होंने एक ही मैच में 10 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया. उनकी गेंदबाजी ने भारत को कई मौकों पर मुश्किल परिस्थितियों से निकाला.

ओवल टेस्ट में जब भारतीय टीम दूसरी पारी में दबाव में थी, तब नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे आकाश ने 70 गेंदों में 66 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. आकाश दीप ईस्ट जोन की टीम का अहम हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी ईशान किशन कर रहे हैं. 

भारतीय तेज गेंदबाजी की चिंता

आकाश दीप की चोट भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और चिंता का विषय है. इंग्लैंड सीरीज के दौरान जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी चोटों का शिकार हुए. आकाश दीप अगर समय पर फिट हो गए तो वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आ सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज एशिया कप के बाद होगी. इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.