ICC T20 Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को फायदा हुआ है, तो वहीं यशस्वी जासवाल को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. बता दें कि तिलक ताजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और उनके ऊपर भारत के ही अभिषेक शर्मा मौजूद हैं.
तिलक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर चर्चा में आए थे और उसके बाद से टीम इंडिया के टी20 टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में अब उन्होंने भारत के सबसे बड़े विलेन यानी ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा है. हेड इससे पहले दूसरे स्थान पर काबिज थे लेकिन तिलक ने उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है.
तिलक वर्मा ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में हेड को पीछे छोड़ दिया है और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वर्मा के मौजूदा समय में 804 अंक हैं और दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा भारत के ही सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 829 रेंटिंग अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. तो वहीं इंग्लैंड के फिल सॉल्ट 791 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.
हेड को 2 अंकों का नुकसान हुआ है और वे दूसरे स्थान से खिसकर 782 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के ही टिम डेविड को ताजा रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है और वे 6 स्थानों की छलांग लगाते हुए 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. तो वहीं भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर काबिज हैं.
1) Abhishek Sharma - 829 Rating.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2025
2) Tilak Varma - 804 Rating.
TILAK VARMA MOVES TO SECOND IN THE ICC T20I BATTERS RANKING..!!! 🙇 pic.twitter.com/ZR4fpyJ4zt
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को ताजा रैंकिंग में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जायसवाल अब टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और वे 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वे 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं.