menu-icon
India Daily

ENG vs IND 4th Test: शुभमन गिल की कप्तानी बन रही भारत की हार की वजह! शार्दुल ठाकुर के बयान ने मचाई सनसनी

ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाजों की खराब गेंदबाजी देखने को मिली. इसी कड़ी में शार्दुल ने 5 ओवर फेंके और 35 रन खर्च किए. ऐसे में इतने कम ओवर करने के पीछे उन्होंने शुभमन गिल को जिम्मेदार माना है.

Shardul Thakur
Courtesy: Social Media

ENG vs IND 4th Test: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी की कमजोर रणनीति ने टीम को मुश्किल में डाल दिया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. इस बीच भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कप्तान शुभमन गिल पर निशाना साधते हुए उनकी गेंदबाजी रणनीति पर सवाल उठाए. शार्दुल के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.

शार्दुल ठाकुर को पिछले दो टेस्ट में प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया था लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी की चोट के बाद उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में मौका मिला. शार्दुल ने बल्ले से 41 रनों की उपयोगी पारी खेलकर अपनी अहमियत साबित की लेकिन गेंदबाजी में उन्हें कप्तान का भरोसा नहीं मिला. 

शुभमन गिल पर शार्दुल ठाकुर का निशाना

दूसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में शार्दुल ने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने साफ कहा कि गेंदबाजी का फैसला पूरी तरह कप्तान शुभमन गिल के हाथ में है. शार्दुल ने कहा, "गेंदबाजी देना कप्तान का फैसला है. यह मेरे नियंत्रण में नहीं है. कप्तान तय करता है कि किसे कब गेंदबाजी करनी है."

33 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने यह भी बताया कि उन्हें दो ओवर और मिल सकते थे लेकिन कप्तान ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा, "मैं आज दो ओवर और डाल सकता था लेकिन यह कप्तान का कॉल है. कम ओवर मिलने से लय पाना मुश्किल होता है लेकिन मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल करने की कोशिश करता हूं."

इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी

भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए लेकिन इंग्लैंड ने शानदार जवाब दिया. सलामी बल्लेबाज बेन डकेट (94) और जैक क्रॉली (84) ने 166 रनों की साझेदारी कर भारत के गेंदबाजों को परेशान किया. टी ब्रेक से पहले दोनों ने तेजी से रन बनाए और भारत की बढ़त को कम किया.

हालांकि, दोनों शतक से चूक गए. रविंद्र जडेजा ने क्रॉली को आउट किया, जबकि अंशुल कंबोज ने डकेट का विकेट लिया. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 225 रन बनाए, जिसमें जो रूट और ओली पोप नाबाद रहे. इंग्लैंड अब भारत से सिर्फ 133 रन पीछे है.

सम्बंधित खबर