Flipkart की सालाना बिग बिलियन डे सेल का इंतजार हर साल करोड़ों लोग करते हैं, खासकर iPhone के भारी डिस्काउंट के लिए. लेकिन इस बार सेल शुरू होते ही iPhone 16 और 16 Pro मॉडल्स की उपलब्धता सीमित होने और ऑर्डर कैंसिल होने की खबरों ने ग्राहकों को चौंका दिया है.
22 सितंबर को रात 12 बजे Flipkart Plus मेंबर्स के लिए सेल शुरू हुई. iPhone 16 बेस मॉडल की कीमत पहले ही 68,999 रुपये पहुंच चुकी थी और iPhone 16 Pro मॉडल आउट ऑफ स्टॉक हो चुका था. सेल शुरू होते ही कई ग्राहक अपने मनचाहे मॉडल्स खरीद पाने में असफल रहे. X पर ग्राहकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए निराशा जताई.
कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने ऑर्डर प्लेस किया, लेकिन Flipkart की ओर से उनके ऑर्डर कैंसिल कर दिए गए या होल्ड पर डाल दिए गए. टेक्निकल समस्याओं और सिस्टम गड़बड़ियों के कारण कई ग्राहकों को नुकसान हुआ. यह पहली बार नहीं है जब Flipkart की बिग बिलियन डे सेल में इस तरह की समस्या आई हो.
Flipkart has allegedly cancelled multiple iPhone 16 and iPhone 16 Pro orders that were placed last night during the Big Billion Days sale.
— TrakinTech (@TrakinTech) September 22, 2025
Did your order also get cancelled? Share your experience below. pic.twitter.com/qvcvubrZdP
कई उपयोगकर्ताओं ने यह भी शिकायत की कि एक ही फोन के लिए अलग-अलग समय पर अलग-अलग कीमतें दिखाई जा रही थीं. कुछ ऑर्डर डिलिवरी स्टेशन तक पहुंचने के बाद महंगे मिल रहे हैं. iPhone 16 और 16 Pro की कीमतों में अचानक बदलाव ने खरीदारों को और परेशान कर दिया.
flipkart bhenchod https://t.co/LS4bJc3SUl pic.twitter.com/GgoD5brB8K
— Indra (@IndraVahan) September 22, 2025
Flipkart Plus मेंबर्स के अलावा अन्य यूजर्स के लिए सेल 23 सितंबर की रात 12 बजे शुरू होगी. संभावना है कि उस समय फिर से iPhone 16 और 16 Pro डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध हों. लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि कितने लोग इस बार भी आउट ऑफ स्टॉक और ऑर्डर कैंसिल जैसी समस्याओं का सामना करेंगे.