menu-icon
India Daily

'मैच हार गए लेकिन जंग जीत ली...', हारिस रऊफ की पत्नी ने लगाई इंस्टाग्राम पर बेशर्म स्टोरी, इसी को कहते हैं आग में घी डाला

हारिस रऊफ की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि हारिस रऊफ की पत्नी, मुजना मसूद मलिक ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर करके विवाद की आग में घी डालने का काम किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs PAK  Haris Rauf wife
Courtesy: Social Media

Haris Rauf wife: पाकिस्तान की एशिया कप में दुर्गति हो गई है. सुपर-4 के मैच में भारत ने पाक को धो दिया. हार के बाद भी पाकिस्तानी बेशर्मी नहीं छोड़ रहे हैं.  यह दूसरी बार था जब पाकिस्तान को मेन इन ब्लू ने हराया. मैच में हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस को इशारे किए. उन्होंने बाउंड्री के पास भारतीय प्रशंसकों को 6-0 कहकर चिढ़ाया, ज़ाहिर तौर पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद छह भारतीय विमानों को मार गिराने के पाकिस्तान के झूठे दावे के प्रेरित था.

हारिस रऊफ की काफी आलोचना हो रही है. हालांकि हारिस रऊफ की पत्नी, मुजना मसूद मलिक ने सोशल मीडिया पर खुद को मिसेज हारिस रऊफ कहने पर गर्व करने वाली मुजना ने पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करके विवाद की आग में घी डालने का काम किया.

मुजना मसूद मलिक ने की बेशर्मी

मुजना मसूद मलिक ने अपने पति की "6-0" इशारा करते हुए तस्वीरें साझा कीं . उन्होंने लिखा, मैच हार गए लेकिन जंग जीत गए. हारिस ने एक दुर्घटनाग्रस्त विमान की नकल भी की, जिससे ऑनलाइन काफी हंगामा हुआ. यह उकसावे की कार्रवाई भारतीय प्रशंसकों द्वारा कोहली के नारे लगाने के बाद हुई, जिसमें 2022 टी20 विश्व कप में रऊफ के खिलाफ विराट कोहली के दो यादगार छक्कों की याद ताजा हो गई.

हालांकि, वायरल होने के बाद उन्होंने इसे डिलीट कर दिया. आमतौर पर इंस्टाग्राम स्टोरीज 24 घंटे तक रहती हैं. लेकिन, यह स्टोरी पहले ही गायब हो चुकी है. कुछ भारतीय प्रशंसकों ने उनके पोस्ट की तुलना शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान द्वारा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई पोस्ट से की.