नवरात्रि के पहले दिन लागू हुई नई GST दरों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि GST कम करने का श्रेय केंद्र सरकार को लेना अनुचित है, क्योंकि यह निर्णय राज्यों के लिए वित्तीय दबाव पैदा करता है.
ममता बनर्जी ने बताया कि GST कम होने के कारण पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों को 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र को इसका कोई खर्च नहीं उठाना पड़ेगा और हर राज्य को खुद इस नुकसान से निपटने का तरीका खोजना होगा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने ही अतिरिक्त GST बोझ हटाने की मांग की थी और केंद्र को इसका अनुचित श्रेय नहीं लेना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को नुकसान होने के बावजूद आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस फैसले का स्वागत करें क्योंकि इससे उन्हें सीधे आर्थिक राहत मिलेगी. ममता ने यह भी कहा कि उनकी सरकार जल्द ही GST कम होने के बाद राज्य के रुख पर विज्ञापन जारी करेगी.
ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा के मौके पर लोगों को संदेश दिया कि सभी धर्म और भाषाएं बराबर हैं. उन्होंने कहा कि किसी को धार्मिक और सांस्कृतिक विभाजन के बीज नहीं बोने चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गा, वैष्णो देवी और काली सभी एक ही देवी हैं और लोगों को किसी भी तरह के गुटबाजी या विरोध से दूर रहना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कुछ भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न का जिक्र करते हुए कहा कि भाषा और संस्कृति का अपमान नहीं सहा जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे दूसरों की संस्कृति, बोली और विरासत का सम्मान करें और बांटने वालों के षड्यंत्रों का शिकार न बनें.