ENG vs IND 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोर रणनीति का फायदा उठाया और तेजी से रन बनाए.
इस खराब प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल की रणनीति पर सवाल उठाए और उनकी कड़ी आलोचना की. इसके अलावा उन्होंने बुमराह पर भी सवाल खड़े किए हैं.
पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान भारतीय गेंदबाजी की रणनीति को गलत बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद का सही इस्तेमाल नहीं किया और लाइन-लेंथ में बार-बार गलतियां कीं. खासकर, डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज को नई गेंद सौंपने का फैसला पॉन्टिंग को गलत लगा. उन्होंने कहा, "कंबोज को नई गेंद देना सही नहीं था. डकेट ने उनकी गेंदों पर शुरुआती छह में से पांच चौके स्क्वायर लेग के पीछे मारे. भारत ने रणनीति के लिहाज से पूरी तरह गलती की."
पोंटिंग ने यह भी बताया कि भारतीय गेंदबाज दोनों तरफ रन लुटाते रहे. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोर लाइन का फायदा उठाया और आसानी से रन बनाए. पॉन्टिंग ने कहा, "भारत ने न सिर्फ गेंदबाजी में गलतियां कीं, बल्कि उनकी रणनीति भी सही नहीं थी."
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि बुमराह ने जेम्स एंडरसन छोर से गेंदबाजी की, जबकि ज्यादातर विकेट स्टैथम छोर से मिले.
पॉन्टिंग ने कहा, "बुमराह ने गलत छोर से गेंदबाजी की. इस पिच पर स्टैथम छोर से गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही थी, लेकिन बुमराह ने ज्यादातर समय एंडरसन छोर से गेंदबाजी की. भारत का यह फैसला गलत साबित हुआ." उन्होंने यह भी कहा कि बुमराह ने भले ही रन देने की गति को कुछ हद तक नियंत्रित किया लेकिन कंबोज और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों पर इंग्लिश बल्लेबाज हावी रहे.