menu-icon
India Daily

KBC 17: जालंधर का कारपेंटर बना लखपति, कौन बनेगा करोड़पति में जीते 50 लाख रुपये

18 सितंबर को मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की शुरुआत जालंधर के लांबड़ा निवासी छिंदर पाल के साथ रोलओवर कॉम्पिटिशन से हुई. उन्होंने सवालों के सही जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीत लिए.

auth-image
Princy Sharma

KBC 17: जालंधर के छिंदर पाल अपने परिवार की खुशियों, बच्चों की पढ़ाई और पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने की चाहत में करोड़पति बन गए. 18 सितंबर को मशहूर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 17 की शुरुआत जालंधर के लांबड़ा निवासी छिंदर पाल के साथ रोलओवर कॉम्पिटिशन से हुई. उन्होंने सवालों के सही जवाब दिए और 50 लाख रुपये जीत लिए.

एक करोड़ रुपये के सवाल पर वह खेल छोड़कर 50 लाख रुपये लेकर घर लौटे. छिंदर पाल के कुछ सपने थे और उन्हें पूरा करने की चाहत उन्हें कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर ले आई. अमिताभ बच्चन भी उनसे काफी प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि आपके विचार हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.