menu-icon
India Daily

'हारिस रऊफ ने वही दिखाया जो उन्होंने देखा था', भारत-पाक मैच में पाक गेंदबाज की घिनौनी हरकत पर बीजेपी ने लिए मजे

भारत-पाक मैच में पाकिस्तान खिलाड़ियों के विवादित इशारों का बीजेपी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर करारा जबाव दिया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
haris rauf- op sindoor
Courtesy: @BJP4India

दुबई में खेले गए एशिया कप सुपर-फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से मात दी. हालांकि मैच से ज्यादा सुर्खियों में रहे पाकिस्तान खिलाड़ियों के विवादित इशारे.

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने दर्शकों की हूटिंग के बीच 'रफ़ाल गिराने' का इशारा किया, जबकि बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद बंदूक चलाने जैसा जश्न मनाया. इन घटनाओं ने खेल भावना को आहत करने के साथ-साथ भारत-पाक रिश्तों में तनाव और बढ़ा दिया.

बीजेपी ने किया पलटवार

इस विवाद के बीच भारतीय जनता पार्टी भी सक्रिय हो गई है. बीजेपी ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया जिसमें हारिस रऊफ़ का 'रफ़ाल गिराने' वाला इशारा दिखाया गया है. इसके बाद उसी वीडियो में भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के दृश्यों को जोड़ा गया, जिसमें पाकिस्तान की आतंकी ढांचे पर किए गए सफल हमलों के फुटेज दिखाए गए. बीजेपी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा 'हारिस रऊफ़ ने वही दिखाया जो उन्होंने देखा.'

पाकिस्तान पर करारा संदेश

बीजेपी का यह वीडियो पोस्ट पाकिस्तान को करारा जवाब माना जा रहा है. संदेश साफ है कि पाकिस्तान चाहे मैदान में खिलाड़ियों के जरिए विवादित इशारे करे या सीमा पार आतंक फैलाए, भारत हर मोर्चे पर जवाब देने में सक्षम है. बीजेपी के इस पलटवार ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया कि खेल के बहाने दिए गए प्रतीकात्मक संदेश भी हल्के में नहीं लिए जाएंगे.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने किया बचाव

गौरतलब है कि भारत से हार के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ़ का बचाव किया था. उन्होंने कहा कि 'हारिस रऊफ़ सही कर रहे हैं, 6-0 भारत कभी नहीं भूल पाएगा' जो 2019 में पाकिस्तान द्वारा भारत के छह लड़ाकू विमानों को गिराने के झूठे दावे की ओर इशारा था, जबकि भारत और रफ़ाल निर्माता कंपनी दासॉल्ट एविएशन पहले ही इसे मनगढ़ंत बता चुकी है. आसिफ का यह बयान भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने वाला और बेहद गैर-जिम्मेदाराना माना जा रहा है.