Kieron Pollard: वेस्टइंडीज के दिग्गज प्लेयर कायरन पोलार्ड भले ही आईपीएल नहीं खेलते हों, वे बाकी के दुनिया के क्रिकेट लीग खेलते हैं. टी20 में पोलार्ड ने इतिहास रच दिया है. वे 400 कैच करने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए हैं. प्रोविडेंस स्टेडियम में त्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए CPL 2025 के फाइनल में पोलार्ड ने यह ऐतिहासिक कारनामा किया.
त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए पोलार्ड फाइनल मुकाबले कमाल कर दिया. इस मैच में उन्होंने कुल 4 कैच पकड़े. इसके साथ ही टी20 फॉर्मेट में 400 कैच पूरे हो गए. 38 साल के पोलार्ड को इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए तीन कैच की जरूरत थी, जो उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस का कैच पकड़कर पूरा किया.
बता दें, T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने के मामले में पोलार्ड सबसे आगे हैं. उनके आसपास भी कोई नहीं है. दूसरे नंबर पर मौजूद डेविड मिलर के नाम 321 कैच हैं. इसके बाद जोस बटलर का नंबर आता है. बटलर ने 287 कैच लपके हैं.
मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130/8 रन ही बनाया. नेत्रवलकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके. जवाब में त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने लड़ते गिरते टारगेट को हासिल कर लिया. अकील हुसैन को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी
401* – कायरन पोलार्ड (2006-2025), 708 पारी
321 – डेविड मिलर (2008-2025), 531 पारी (1 कैच बतौर विकेटकीपर)
287 – जोस बटलर (2009-2025), 465 पारी (204 कैच बतौर विकेटकीपर)
286 – क्विंटन डी कॉक (2011-2025), 404 पारी (268 कैच बतौर विकेटकीपर)
275 – ड्वेन ब्रावो (2006-2024), 573 पारी