Indore accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. शहर के वार्ड नंबर 60 के कोष्टी मोहल्ले में एक पांच मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया है. यह घटना जवाहर मार्ग पर पार्किंग के पास हुई, जो सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मलबे में कई लोग दबे हुए हैं. हादसे में अब तक 9 लोग के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम की रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मलबा हटाने का कमा शुरू है. स्थानीय लागों के अनुसार, मकान का निर्माण पुराना होने के कारण यह जर्जर हालत में था. हादसे में इलाके में हड़कंप मच गया है.
आसपास का पूरा इलाका दहल उठा
लोगों का कहना है कि हादसे से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. धमाके जैसी आवाज सुनी गई. बील्डिंग गिरने के बाद मलबा चारों ओर बिखर गया. जानकारी मिलने के बाद इंदौर नगर निगम और बचाव विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं.
कुछ लोगों के दबे होने की आशंका
थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया कि भरभराकर गिरा पांच मंजिला मकान जर्जर हालत में था. राहत और बचाव कार्य अभी जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है.