menu-icon
India Daily

अंशुल कंबोज ने डेब्यू टेस्ट में कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की, जानें पहला विकेट लेते ही ऐसा क्या कर दिया?

Anshul Kamboj: भारत के युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Anshul Kamboj
Courtesy: Social Media

Anshul Kamboj: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है. इंग्लिश बल्लेबाज भारत के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय गेंदबाज असहाय दिखाई दे रहे हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं और भारत से 133 रन पीछे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है. इस मुकाबले में उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट को अपना शिकार बनाया और इसी के साथ कंबोज ने कुंबले की बराबरी कर ली है. बता दें कि कंबोज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिला है.

अंशुल कंबोज का कारनामा

कंबोज के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों ने शुरुआत में जमकर रन बनाए लेकिन इसके बाद फिर उन्होंने वापसी की. 24 वर्षीय गेंदबाज ने डकेट को शतक लगाने से रोक दिया और उन्हें 94 रनों पर ऑउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया. कंबोज ने डकेट को अपना शिकार बनाया है, जो इंग्लैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हैं.

बता दें कि इससे पहले भी अनिल कुंबले ने साल साल 1990 में भारत के लिए मैनचेस्टर में ही इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ऐसे में उन्होंने अपना पहला शिकार एलन लैंब को बनाया था, जो नॉर्थम्पटनशायर से थे. ऐसे में कंबोज ने डकेट को ऑउट कर उसी रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

टेस्ट डेब्यू से पहले 10 विकेट हॉल

युवा तेज गेंदबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. इसी कड़ी में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ खेलते हुए एक मुकाबले में एक ही पारी में 10 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा कुंबले ने भी अपने टेस्ट डेब्यू से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 विकेट का हॉल एक ही पारी में हासिल किया था.