menu-icon
India Daily

H-1B फीस बढ़ने से भारतीय यात्रियों में हड़कंप, फ्लाइट से उतरे लोग, उड़ान में हुई 3 घंटे की देरी

संयुक्त राज्य अमेरिका में H-1B वर्क वीजा की फीस में अचानक वृद्धि के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के कारण भारतीय यात्रियों में घबराहट फैल गई. कई यात्रियों ने सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर उड़ान भरने से ठीक पहले एमीरेट्स विमान छोड़ दिया, जिससे उड़ान तीन घंटे देरी से चली.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
 Emirates flight
Courtesy: social media

H-1B वीज़ा की फीस बढ़ाए जाने के ट्रंप के आदेश ने भारतीय यात्रियों के लिए अप्रत्याशित संकट पैदा कर दिया. सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर एमीरेट्स विमान में सवार कई भारतीय यात्री डर के कारण विमान से उतर गए, जिससे उड़ान में तीन घंटे की देरी हुई.

यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किए, जिनमें लोग हॉल में खड़े और अपने फोन देख रहे थे. कैप्टन ने यात्रियों से कहा कि जो चाहें, विमान से उतर सकते हैं. इस अराजक माहौल ने यात्रियों में डर और भ्रम पैदा किया कि क्या वे अमेरिका लौट पाएंगे या नहीं.

कंपनियों की प्रतिक्रिया

इस आदेश के बाद मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों ने H-1B वीज़ा धारकों को कम से कम 14 दिनों तक अमेरिका न छोड़ने की सलाह दी. कंपनियों ने विदेश में रह रहे कर्मचारियों से 24 घंटे के भीतर अमेरिका लौटने का निर्देश दिया ताकि उन्हें पुनः प्रवेश से रोका न जा सके.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Masud Rana (@mashraana)

व्हाइट हाउस का स्पष्टीकरण

व्हाइट हाउस ने कहा कि $1,00,000 की यह फीस केवल नए आवेदनकर्ताओं पर लागू होगी. वर्तमान वीज़ा धारकों या नवीनीकरण पर यह फीस नहीं लगेगी. प्रेस सचिव कैरोलाइन लिविट ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे स्पष्ट किया.

यात्रियों की कठिनाई

यात्रियों ने बताया कि वे तीन घंटे से अधिक समय तक विमान में रुके हुए थे. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में यात्रा की अराजकता और भारतीय यात्रियों में पैदा हुई घबराहट साफ देखी जा सकती है.