menu-icon
India Daily

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे चेतेश्वर पुजारा! टीम इंडिया के 'दीवार' को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम में चुना जाता है, तो वे खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Cheteshwar Pujara
Courtesy: Social Media

Cheteshwar Pujara: भारतीय टेस्ट टीम के 'दीवार' कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपनी वापसी की उम्मीद जताई है. 103 टेस्ट मैचों में 7195 रन बनाने वाले इस अनुभवी बल्लेबाज को 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था.

हालांकि, अब पुजारा पूरी तरह से वापसी के लिए तैयार हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें टीम इंडिया से खेलने का मौका मिलता है, तो वे इसके लिए तैयार हैं और इंग्लैंड के खिलाफ खेल सकते हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं चेतेश्वर पुजारा

हाल ही में रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में पुजारा ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "अगर टीम को मेरी जरूरत हुई और मुझे मौका मिला, तो मैं पूरी तरह तैयार हूँ. मैं अपनी फिटनेस पर काम कर रहा हूँ और घरेलू टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूँ. भारतीय टीम पिछले 20 सालों से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. अगर मुझे मौका मिला, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और इस सीरीज में जीत के लिए योगदान देना चाहूंगा."

टीम से बाहर होना निराशाजनक

पुजारा ने यह भी स्वीकार किया कि 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने के बाद टीम से बाहर होना उनके लिए निराशाजनक है. उन्होंने कहा, "जब आपने इतने सालों तक देश के लिए खेला हो और फिर आपको मौका न मिले, तो यह दुख देता है. लेकिन मैं अपने जुनून और क्रिकेट के प्रति प्यार के कारण खुद को प्रेरित रखता हूँ. मैं हमेशा तैयार रहता हूँ, चाहे वह घरेलू क्रिकेट हो या काउंटी क्रिकेट."

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद शुभमन गिल को टेस्ट में नंबर-3 की जिम्मेदारी दी गई है. गिल ने कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पुजारा का अनुभव और तकनीक अब भी उन्हें खास बनाती है. खासकर विदेशी पिचों पर, जहां धैर्य और तकनीक की जरूरत होती है, पुजारा का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में कई यादगार पारियां खेली हैं.