IPL 2025, GT vs SRH: आईपीएल 2025 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा. गुजरात की टीम हालिया हार से उबरने की कोशिश करेगी, वहीं हैदराबाद के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है.
बता दें कि गुजरात के लिए भी ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है क्योंकि अगर वे इस मुकाबले में जीत हासिल करते हैं, तो प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा देंगे. ऐसे में गुजरात इस मुकाबले को जीतकर अपना दावा मजबूत करना चाहेगी.
शुक्रवार की शाम अहमदाबाद में मौसम साफ और गर्म रहने की उम्मीद है. तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी केवल 15-18% होगी. बारिश की कोई संभावना नहीं है, यानी प्रशंसकों को बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा. यह मौसम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल हो सकता है, लेकिन गर्मी खिलाड़ियों की स्टैमिना की परीक्षा ले सकती है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच का मिजाज अनिश्चित रहा है क्योंकि यहाँ की मिट्टी के आधार पर हर मैच में पिच का व्यवहार बदलता है. कुछ पिचें बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुई हैं, जहाँ चौके-छक्के लगाना आसान रहा है, वहीं कुछ मौकों पर गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाया है.
पिछले मैच में यहाँ दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रन बनाए थे, जिसे गुजरात ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया था. इस बार भी पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, लेकिन शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज और स्पिनर अपनी चालाकी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती है, क्योंकि बाद में ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल हो सकता है.
अगर गुजरात बनाम हैदराबाद मुकाबले के लिए हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें गुजरात का पलड़ा थोड़ा भारी दिखाई देता है. अब तक इन दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात की टीम ने 3 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि हैदराबाद ने एक मैच में जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल सका है.