menu-icon
India Daily

'हम सुपरस्टार खरीदते नहीं बनाते हैं...', IPL 2025 में शर्मनाक प्रदर्शन पर ये क्या बोल गए राजस्थान के कोच

IPL 2025: राजस्थान को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस हार के बाद राजस्थान के कोच का कहना है कि उनकी टीम सुपरस्टार नहीं खरीदती है बल्कि सुपरस्टार को बनाती है.

Rajasthan Royals
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 100 रनों की करारी हार के बाद टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं. 11 मैचों में सिर्फ 6 अंक लेकर 2008 की चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है. फिर भी राजस्थान के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक ने हार के बाद भी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और कहा कि उनकी टीम सुपरस्टार खरीदने में नहीं बल्कि बनाने में विश्वास रखती है. 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम सिर्फ 117 रनों पर सिमट गई. युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी, जो हाल ही में सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे, इस मैच में शून्य पर आउट हो गए. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी सिर्फ 13 रन बना सके. 

राजस्थान के कोच ने दिया बड़ा बयान

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में याग्निक ने राजस्थान रॉयल्स की रणनीति को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा, "हमारी टीम का मंत्र है कि हम सुपरस्टार खरीदते नहीं, बल्कि बनाते हैं. जब कोई नया खिलाड़ी टीम में आता है, तो वह सुपरस्टार नहीं होता लेकिन हम उसे सुपरस्टार बनाते हैं. पिछले सीजन में हमारे पास जो खिलाड़ी थे, वे शुरू में सुपरस्टार नहीं थे लेकिन बाद में वे चमक उठे. इस बार भी हम अपने युवा खिलाड़ियों को ऐसा ही बनाएंगे."

युवा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा

याग्निक ने वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण देते हुए अपनी बात को और मजबूत किया. उन्होंने कहा, "जब वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में शतक जड़ा था, तब पूरा स्टेडियम उनके लिए तालियां बजा रहा था. वह उस समय सबके चहेते बन गए थे. ये युवा खिलाड़ी समय के साथ बड़े सितारे बनेंगे, और हमें उन पर पूरा भरोसा है." 

कोच ने यह भी कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन राजस्थान की टीम अपने विजन से पीछे नहीं हटेगी. उनका मानना है कि ये युवा खिलाड़ी भविष्य में ना सिर्फ राजस्थान, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी बड़ा योगदान देंगे.

Topics