Places To Visit In July: जुलाई का महीना मानसून का महीना होता है, जो भारत की कई जगहों को और भी खूबसूरत बना देता है. हालांकि, इस मौसम में गर्मी और उमस से राहत पाने के लिए सही जगह का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है. इस आर्टिकल में हम आपको उन बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप मानसून का आनंद लेते हुए गर्मी से राहत पा सकते हैं.
1. महाबलेश्वर, महाराष्ट्र
पुणे से सिर्फ 120 किलोमीटर दूर स्थित महाबलेश्वर मानसून में 20 से 25 डिग्री तापमान के साथ एक आदर्श ठंडी जगह बन जाती है. हरी-भरी वादियों, स्ट्रॉबेरी फार्म, वेन्ना लेक और आर्थर सीटर पॉइंट जैसे आकर्षक स्थल यहां घूमने के लिए मौजूद हैं. ट्रैकिंग और बोटिंग जैसे एक्टिविटीज का भी आनंद लिया जा सकता है.
मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर स्थित अलीबाग समुद्र तटों और किलों के लिए प्रसिद्ध है. यहां पर कोलाबा फोर्ट, किहीम बीच और अलीबाग बीच की सैर की जा सकती है. समुद्र के किनारे चलते हुए आप वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकते हैं और यहां के ताजे सीफूड का स्वाद चख सकते हैं.
बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को भारत की सबसे बेहतरीन बीच डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां मानसून में ठंडी हवा और साफ समुद्र का पानी आपको मंत्रमुग्ध कर देगा. हैवलॉक द्वीप और नील आइलैंड जैसे जगहों पर स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग जैसी एक्टिविटी का आनंद लिया जा सकता है.
मानसून में उदयपुर की झीलों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. अरावली की पहाड़ियों के बीच बसा यह शहर बारिश के मौसम में एक जादुई अनुभव देता है. यहां आप पिछोला झील, सिटी पैलेस और सज्जनगढ़ किले जैसी जगहों का दौरा कर सकते हैं.
अगर आप समंदर के किनारे साइकिलिंग और सी व्यू का मजा लेना चाहते हैं, तो पुडुचेरी आपकी अगली डेस्टिनेशन हो सकती है. मानसून के मौसम में यह जगह और भी खूबसूरत हो जाती है. यहां की शांतिपूर्ण वातावरण और समंदर किनारे की सैर आपके दिल को सुकून देगी.