menu-icon
India Daily

ये हैं मुंबई की सबसे खूबसूरत जगहें, दोस्तों और परिवार संग बिताएं रविवार की शाम

चाहे आप अकेले घूमने जा रहे हों, दोस्तों के साथ हों, या परिवार के साथ घूमने की योजना बना रहे हों, आपकी रविवार की शाम को यादगार बनाने के सात मजेदार तरीके यहां दिए गए हैं. चलिए जानते हैं मुंबई में रविवार की शाम बिताने के मजेदार तरीके

princy
Edited By: Princy Sharma
Sunday Evening Plans In Mumbai
Courtesy: Pinterest

Sunday Evening Plans In Mumbai: अगर मुंबई में आपकी रविवार की शाम हमेशा एक ही मॉल, एक ही फूड कोर्ट पर खत्म होती है, तो अब समय आ गया है कि आप कुछ नया करें.  समुद्र के शांत किनारों से लेकर चहल-पहल वाले बाजारों तक, मुंबई शाम के समय जीवंत हो उठता है. ये रविवार की प्लान आपकी जेब पर ज्यादा भारी नहीं पड़ेंगी. 

चाहे आप अकेले घूमने जा रहे हों, दोस्तों के साथ हों, या परिवार के साथ घूमने की योजना बना रहे हों, आपकी रविवार की शाम को यादगार बनाने के सात मजेदार तरीके यहां दिए गए हैं. चलिए जानते हैं मुंबई में रविवार की शाम बिताने के मजेदार तरीके

मरीन ड्राइव 

रात होने से पहले, मरीन ड्राइव सुनहरी रोशनी से जगमगा उठता है और ठंडी हवा सैरगाह को झकझोर देती है. पास के किसी स्टॉल से कटिंग चाय लें, टेट्रापोड्स पर बैठें, और शहर की टिमटिमाती रोशनी में नारंगी रंग को ढलते हुए देखें.

चोर बाजार में खजानों की तलाश

पुराने कैमरों से लेकर प्राचीन घड़ियों और अनोखे घरेलू साज-सज्जा तक, यह बाजार मोलभाव करने वालों के लिए स्वर्ग है. यहां शाम की सैर जादुई होती है, जिसमें स्ट्रीट लाइटें और चहल-पहल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं.

गेटवे ऑफ इंडिया

सूर्यास्त के बाद गेटवे ऑफ इंडिया एक सुकून देने वाला अनुभव होता है. रोशनी में स्मारक खूबसूरती से जगमगाता है और समुद्री हवा इसे एक बेहतरीन फोटोग्राफी स्पॉट बनाती है.

गिरगांव चौपाटी 

वड़ा पाव, पाव भाजी, भेल पूरी, गोला - गिरगांव चौपाटी स्ट्रीट फूड का स्वर्ग है! 200 रुपये लेकर चलें और डूबते सूरज और आसमान में पतंगों को नाचते हुए देखते हुए इन सबका स्वाद चखें.

साइकिल चलाएं

शाम के समय एक साइकिल किराए पर लें और कोलाबा, फोर्ट और बैलार्ड एस्टेट की विरासती वास्तुकला को निहारें. सड़कें शांत होती हैं, मौसम ठंडा होता है और स्ट्रीट लाइटों की रोशनी में पुरानी इमारतें और भी मनमोहक लगती हैं.