पवित्र नगरी वाराणसी में इन दिनों गंगा का जलस्तर घट रहा है. जिससे घाटों पर जमी मिट्टी बाहर आ गई है. इस कीचड़ में लोग मस्ती करते देख जा रहे हैं. इस मिट्टी में दो लोगों को नहाते हुए भी देखा गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मानसून आने के बाद से ही गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वाराणसी में सभी घाटों को गंगा ने अपनी चपेट में ले लिया. लेकिन अब गंगा का जल स्तर घट रहा है और घाटों से पानी हटने के बाद अब वहां कीचड़ जमा हो गई है. पानी के साथ आई मिट्टी घाटों पर पतली परत में जमी हुई है. जिसमें लोग अब जाकर मस्ती करते दिख रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यो युवक कीचड़ में लोटते और मस्ती करते देखे जा रहे हैं. वो मिट्टी में कूदते हैं और पूरे शरीर पर उनकी मिट्टी लगी हुई है.
इसी का वीडियो एक यूजर ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर डालते हुए लिखा- 'गंगा का जलस्तर घटने से वाराणसी में एक जलपरा उभर आया है'. इस वीडियो पर लोग अलग अलग कमेंट कर रहे हैं. और वीडियो पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दरअसल, गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद घाटों पर मिट्टी जमा हो गई है. जो अब नदी का जनस्तर कम होने के बाद दिखने लगी है.
The receding water level in the Ganga has left behind a jalpara in Varanasi. pic.twitter.com/9WwmmlrqQI
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) August 11, 2025
इसी मिट्टी में लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं. घाटों पर कीचड़ ने एक तरह से अस्थायी मैदान का रूप ले लिया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के बाद जब जलस्तर घटता है तो घाटों का रूप बदल जाता है, लेकिन इस बार मिट्टी की परत ज्यादा चौड़ी और मुलायम है. लोग यहां आकर एक अलग ही अनुभव ले रहे हैं.