menu-icon
India Daily

The Traitors Winner: कौन हैं निकिता लूथर? भारत की पहली महिला पोकर चैंपियन और 'द ट्रेटर्स' की विनर के बारे में जानें सबकुछ

दिल्ली में जन्मीं निकिता लूथर ने संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय से फाइनेंस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की. उनकी पोकर की शुरुआत 2010 में जिंगा नामक ऑनलाइन पोकर ऐप से हुई. 2015 में एक दोस्त के जन्मदिन पर असली दांव के साथ पोकर खेलने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. गणित में उनकी रुचि ने उन्हें इस खेल में माहिर बनाया, क्योंकि वे इसे तार्किक पहेली सुलझाने जैसा मानती हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Traitors Winner
Courtesy: social media

The Traitors Winner: निकिता लूथर, भारत की सबसे मशहूर महिला पोकर खिलाड़ी, ने हाल ही में करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए अमेजन प्राइम के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के पहले सीजन में उर्फी जावेद के साथ जीत हासिल कर सुर्खियां बटोरीं. इस शो में उनकी शुरुआत चौंकाने वाली थी, क्योंकि पहले ही एपिसोड में एलनाज नौरोजी ने उन्हें खेल से बाहर कर दिया था. लेकिन तीसरे एपिसोड में निकिता ने वाइल्डकार्ड के रूप में धमाकेदार वापसी की और अपनी बुद्धिमानी और रणनीति से 70.05 लाख रुपये का इनाम जीता. आइए जानते हैं निकिता लूथर के बारे में.

दिल्ली की बेटी, पोकर की रानी

दिल्ली में जन्मीं निकिता लूथर ने संस्कृति स्कूल से पढ़ाई की और दिल्ली विश्वविद्यालय से फाइनेंस और मार्केटिंग में डिग्री हासिल की. उनकी पोकर की शुरुआत 2010 में जिंगा नामक ऑनलाइन पोकर ऐप से हुई. 2015 में एक दोस्त के जन्मदिन पर असली दांव के साथ पोकर खेलने के बाद उन्होंने इसे गंभीरता से लिया. गणित में उनकी रुचि ने उन्हें इस खेल में माहिर बनाया, क्योंकि वे इसे तार्किक पहेली सुलझाने जैसा मानती हैं.

निकिता भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने 2018 में वर्ल्ड सीरीज ऑफ पोकर में गोल्ड ब्रेसलेट जीता, जो पोकर की दुनिया में ओलंपिक स्वर्ण पदक के समान है. उन्होंने अपने साथी जुजेप्पे पैंटालियो के साथ यह उपलब्धि हासिल की. इसके अलावा 2017 में मकाउ पोकर कप और एरिया पोकर क्लासिक में 5वां स्थान हासिल कर उन्होंने 65,000 डॉलर जीते. निकिता ने अब तक 4.4 लाख डॉलर (लगभग 3.6 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की है और वे नैचुरल8 इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर हैं. वे पोकर स्पोर्ट्स लीग की सीओओ भी हैं और भारत में पोकर को बढ़ावा दे रही हैं.

हर्ष गुजराल को बेनकाब कर की जीत हासिल

'द ट्रेटर्स' में निकिता ने अपनी पोकर स्किल्स का शानदार इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि पोकर में वे लोगों के हाव-भाव और चुप्पी को पढ़ती हैं और यही रणनीति शो में काम आई. उन्होंने शांत और सटीक अंदाज में रिश्ते बनाए और आखिरी ट्रेटर हर्ष गुजराल को बेनकाब कर जीत हासिल की. उनकी मेहनत, शांत स्वभाव और रणनीतिक सोच ने उन्हें पोकर और रियलिटी टीवी दोनों में चैंपियन बनाया है.