menu-icon
India Daily

Aamir Khan: आमिर खान फिर बने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'! ‘सितारे जमीन पर’ की यूट्यूब रिलीज पर क्यों बोला झूठ?

Aamir Khan: आमिर खान ने 29 जुलाई 2025 को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की डिजिटल रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने पुष्टि की कि यह फिल्म, जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब मूवीज ऑन डिमांड पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत मात्र 100 रुपये में उपलब्ध होगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aamir Khan
Courtesy: Social Media

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने 29 जुलाई 2025 को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की डिजिटल रणनीति का खुलासा किया. उन्होंने पुष्टि की कि यह फिल्म, जो 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, अब 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब मूवीज ऑन डिमांड पर पे-पर-व्यू मॉडल के तहत मात्र 100 रुपये में उपलब्ध होगी. इस घोषणा के साथ, आमिर ने थिएटर रिलीज के दौरान यूट्यूब रिलीज की खबरों को नकारने के लिए माफी मांगी, जिसने फैंस और ट्रोलर्स के बीच हलचल मचा दी.
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आमिर ने जानबूझकर यूट्यूब रिलीज की खबरों को छिपाया. आमिर ने जवाब दिया, 'मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने झूठ बोला था जब मैंने कहा था कि ‘सितारे जमीन पर’ यूट्यूब पर रिलीज नहीं होगी. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरे पास कोई और ऑप्शन नहीं था. मुझे फिल्म के थिएटर व्यवसाय की रक्षा करनी थी. मैं थिएटर के लिए बहुत वफादार हूं, मेरी ज़िंदगी सिनेमा से शुरू हुई है.' उन्होंने बताया कि थिएटर्स में केवल 2-3% भारतीय ही फिल्में देखते हैं, और यूट्यूब रिलीज की खबर पहले लीक होने से दर्शक सिनेमाघरों में नहीं आते. आमिर ने कहा, 'मुझे झूठ बोलना पड़ा, वरना इस फिल्म के लिए मेरे सपने वहीं खत्म हो जाते.'

यूट्यूब रिलीज पर क्यों आमिर खान ने मांगी माफी?

आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन मॉडल की तुलना पे-पर-व्यू से करते हुए अपनी रणनीति का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'पे-पर-व्यू मॉडल और सब्सक्रिप्शन मॉडल में बहुत अंतर है. जब मैं आठ हफ्ते बाद सब्सक्रिप्शन मॉडल पर कोई फिल्म रिलीज करता हूं, तो लोग मेरी फिल्म नहीं खरीदते. वे सिर्फ ओटीटी प्लेटफॉर्म सब्सक्राइब करते हैं. मुझे किसी बड़ी कंपनी से ₹125 करोड़ नहीं चाहिए, मुझे अपने दर्शकों से ₹100 चाहिए.' 

आमिर का मानना है कि ओटीटी का आठ हफ्ते का विंडो थिएटर व्यवसाय को नुकसान पहुंचाता है, जबकि यूट्यूब का पे-पर-व्यू मॉडल दर्शकों को सस्ता और निर्माताओं को सीधा लाभ देता है.

आमिर खान टॉकीज

आमिर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत ‘लगान’ (2001), ‘तारे जमीन पर’ (2007), और ‘पीपली लाइव’ (2010) जैसी अपनी सभी फिल्मों को आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर लाने की योजना का खुलासा किया. इसके अलावा, उनके पिता ताहिर हुसैन की फिल्में, जैसे ‘कारवां’ और ‘हम हैं राही प्यार के’, भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगी.