menu-icon
India Daily

'मैं क्यों बताऊं तुमको?', अलग हुआ टेलीविजन का ये मशहूर जोड़ा, एक्ट्रेस ने कंफर्म की अफवाहें!

Jay Bhanushali Divorce Rumors: माही विज ने अपने पति, एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के साथ तलाक की अफवाहों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. सोशल मीडिया पर फैल रही इन अफवाहों और ट्रोल्स की अनचाहे कमेंट से तंग आकर माही ने एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Jay Bhanushali Divorce Rumors
Courtesy: Social Media

Jay Bhanushali Divorce Rumors: टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस माही विज ने अपने पति, एक्टर और होस्ट जय भानुशाली के साथ तलाक की अफवाहों पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. सोशल मीडिया पर फैल रही इन अफवाहों और ट्रोल्स की अनचाहे कमेंट से तंग आकर माही ने एक इंटरव्यू में अपनी नाराजगी जाहिर की है. उनकी बेबाक और तीखे रिएक्शन ने न केवल ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, बल्कि सेलिब्रिटी रिश्तों को सनसनीखेज बनाने की प्रवृत्ति पर भी सवाल उठाए हैं.

अपने एक इंटरव्यू में माही ने तलाक की अफवाहों को संबोधित करते हुए ट्रोल्स पर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, 'अगर अलगाव है तो भी मैं क्यों बताऊं तुमको? तुम मेरे चाचा लगते हो? मेरे वकील की फीस दोगे या तलाक करवाओगे?' इस बयान में माही का गुस्सा और हास्य दोनों झलकता है, जो उनकी बेबाक शैली को दर्शाता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके और जय के रिश्ते पर अनावश्यक टिप्पणियां करने वालों को भी आड़े हाथों लिया.

तलाक की अफवाहों पर माही विज

माही ने आगे कहा, 'वे ऐसी बातें कहते हैं जैसे 'माही अच्छी है, जय ऐसा है' या 'जय अच्छा है लेकिन माही वैसी है.' आप वास्तव में कौन हैं? क्या आप हमारे बारे में कुछ भी जानते हैं कि इस तरह से जज करें?' उनकी यह बात उन लोगों के लिए करारा जवाब थी, जो बिना किसी ठोस जानकारी के उनके निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं.

माही ने समाज की उस मानसिकता पर भी निशाना साधा, जो सेलिब्रिटी रिश्तों में नकारात्मकता ढूंढती है. उन्होंने कहा, 'लोग बस कुछ बुरा होने का इंतजार करते हैं ताकि वे कह सकें, 'अब चीजें बदसूरत हो जाएंगी और अब वे एक-दूसरे पर कीचड़ उछालना शुरू कर देंगे.' लेकिन मुझे लगता है - जियो और जीने दो.' यह बयान न केवल उनकी परिपक्वता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि वह इन अफवाहों को गंभीरता से नहीं लेतीं. 

जय और माही की शादी 

जय भानुशाली और माही विज ने 2010 में शादी की थी और 2019 में उनकी बेटी तारा का जन्म हुआ. इस जोड़े ने 2017 में अपने केयरटेकर के बच्चों, खुशी और राजवीर, को भी गोद लिया, जो उनके परिवार का हिस्सा हैं. माही और जय अक्सर सोशल मीडिया पर तारा की प्यारी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं, जो उनके प्रशंसकों को बेहद पसंद आते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से दोनों ने एक-दूसरे के साथ तस्वीरें या वीडियो साझा करना बंद कर दिया है, जिसने तलाक की अफवाहों को हवा दी.