Nandini Kashyap Arrested: असम की मशहूर एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप को हिट-एंड-रन मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी. यह हादसा 25 जुलाई की रात गुवाहाटी के दखिनगांव इलाके में हुआ. पुलिस के अनुसार नंदिनी कश्यप ने तेज रफ्तार महिंद्रा स्कॉर्पियो से समीउल को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गईं. अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
असम एक्ट्रेस नंदिनी कश्यप हिट-एंड-रन मामले में गिरफ्तार
समीउल हक नलबारी पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करने के साथ-साथ गुवाहाटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन में अंशकालिक कर्मचारी थे. हादसे के समय वह स्ट्रीटलाइट्स की मरम्मत का काम पूरा कर घर लौट रहे थे. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पुष्टि की कि नंदिनी उस वाहन को चला रही थीं, जिसने समीउल को टक्कर मारी. हादसे के बाद समीउल को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया. मंगलवार को उनकी मौत हो गई.
नंदिनी ने कथित तौर पर गाड़ी छिपाने की कोशिश की
पुलिस ने बताया कि समीउल को सिर में गंभीर चोटें, दोनों पैरों में कई फ्रैक्चर और हाथ-पैर की हड्डियां टूटी थीं। उनके परिवार का आरोप है कि नंदिनी ने शुरुआत में इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था, लेकिन बाद में कोई मदद नहीं की. समीउल के सहकर्मियों ने हादसे के बाद गाड़ी का पीछा किया और उसे काहिलीपारा के एक अपार्टमेंट परिसर में खोज निकाला, जहां नंदिनी ने कथित तौर पर गाड़ी छिपाने की कोशिश की. इस दौरान नंदिनी और जीएमसी कर्मचारियों के बीच तीखी बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
नंदिनी, जो हाल ही में असमिया फिल्म 'रुद्र' में नजर आई थीं, को मंगलवार रात उत्तरी गुवाहाटी के राजधानी थिएटर से हिरासत में लिया गया. बुधवार तड़के उन्हें पानबाजार के महिला पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनकी औपचारिक गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही से गाड़ी चलाने और हिट-एंड-रन के आरोप दर्ज किए हैं. इस मामले ने असम में खासा हंगामा मचाया है और लोग नंदिनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.