menu-icon
India Daily

प्रेमी ने प्रेमिका को 6ठी मंजिल से दिया धक्का, हुई मौत; दिल्ली के नरेला में दिल दहलाने वाली घटना

दिल्ली की राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके प्रेमी ने कथित रूप से हत्या कर दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Delhi man throws partner off 6th floor after assault; arrested, found mentally unstable

दिल्ली के नरेला इलाके में एक 27 वर्षीय युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. युवक पर आरोप है कि उसने पहले युवती के साथ मारपीट की और फिर उसे छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया. वारदात के समय वह मानसिक रूप से अस्थिर स्थिति में पाया गया और राहगीरों पर पत्थर भी फेंक रहा था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

दिल्ली की राजधानी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की उसके प्रेमी ने कथित रूप से हत्या कर दी. वारदात नरेला इलाके की एक बहुमंजिला इमारत की है, जहां युवक के साथ बहस के बाद युवती की जान ले ली गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रारंभिक जांच में उसकी मानसिक स्थिति बेहद खराब पाई गई है.

बहस के बाद हत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को उन्हें एक फोन कॉल मिला जिसमें बताया गया कि एक महिला का शव इमारत के नीचे सड़क पर पड़ा है. जांच में सामने आया कि मृतका अपने पुरुष मित्र से मिलने उसके किराए के फ्लैट पर आई थी, जो छठी मंजिल पर स्थित है. बहस के बाद युवक ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर कथित रूप से उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया. युवती के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि उसे धक्का देने से पहले पीटा गया था.

आरोपी की मानसिक हालत पर सवाल
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो आरोपी पूरी तरह नग्न था और छठी मंजिल से नीचे खड़े लोगों पर पत्थर फेंक रहा था. महिला का शव भी पत्थरों के बीच पड़ा हुआ था, जिससे यह भी आशंका है कि आरोपी ने उसे नीचे फेंकने के बाद उस पर और पत्थर फेंके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति फिलहाल अस्थिर है और वह पूछताछ के दौरान असंबंधित बातें कर रहा है, कभी गालियां दे रहा है और कभी मजाक उड़ा रहा है.

पुलिस की जांच जारी, परिवार से मिलेंगे सुराग
आरोपी एक निजी कंपनी में कार्यरत बीटेक ग्रेजुएट है और अपने दोस्त के साथ फ्लैट में किराए पर रहता है. घटना के समय उसका दोस्त घर पर नहीं था. पुलिस अब दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उनका रिश्ता कब से चल रहा था और घटना से पहले क्या हुआ. मृतका के माता-पिता अलीगढ़ से दिल्ली आ रहे हैं और उनसे पूछताछ के बाद पुलिस को मामले में और जानकारी मिलने की उम्मीद है.