menu-icon
India Daily

Saiyaara Title Song: तनिष्क बागची के डिप्रेशन से निकला 'सैयारा' का टाइटल सॉन्ग, सिंगर ने किया खुलासा

मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची ने अपनी हिट गीत 'सैयारा' के पीछे की निजी जिंदगी की परेशानियों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस गाने का निर्माण उनके लिए बेहद मुश्किल दौर में हुआ, जब वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे. तनिष्क ने कहा कि इस गाने में शामिल हर कलाकार ने अपने दर्द को इसमें उतारा, यही वजह है कि यह गाना श्रोताओं के दिलों को इतना छूता है.

antima
Edited By: Antima Pal
Saiyaara Title Song: तनिष्क बागची के डिप्रेशन से निकला 'सैयारा' का टाइटल सॉन्ग, सिंगर ने किया खुलासा
Courtesy: social media

Saiyaara Singer Tanishk Bagchi: मशहूर संगीतकार तनिष्क बागची ने अपनी हिट गीत 'सैयारा' के पीछे की निजी जिंदगी की परेशानियों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि इस गाने का निर्माण उनके लिए बेहद मुश्किल दौर में हुआ, जब वह डिप्रेशन से जूझ रहे थे. तनिष्क ने कहा कि इस गाने में शामिल हर कलाकार ने अपने दर्द को इसमें उतारा, यही वजह है कि यह गाना श्रोताओं के दिलों को इतना छूता है.

तनिष्क बागची के डिप्रेशन से निकला 'सैयारा' का टाइटल सॉन्ग

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में तनिष्क ने अपने संघर्ष की कहानी शेयर की. उन्होंने कहा, 'जब मैं 'सैयारा' बना रहा था, तब मैं डिप्रेशन में था. मैं हर दिन दवाइयां ले रहा था और मुझे नींद नहीं आती थी. मेरे पास करियर, घर और सफलता सब कुछ था, लेकिन फिर भी एक अजीब सी खालीपन महसूस होता था.' तनिष्क ने यह भी बताया कि इस गाने के निर्माण में शामिल अन्य लोग भी मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. गीतकार अर्सलान निजामी पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहे थे, फहीम अब्दुल्ला को अपनी पढ़ाई और इम्तिहानों का तनाव था और निर्देशक मोहित सूरी भी अपनी निजी परेशानियों को तनिष्क के साथ शेयर करते थे.

तनिष्क ने कहा, 'हम सभी अपने-अपने दर्द को लेकर चल रहे थे. हमने एक-दूसरे से अपनी बातें शेयर की और उस दर्द को 'सैयारा' में डाल दिया.' इस गाने में हर कलाकार की भावनाएं और अनुभव शामिल हैं, जिसने इसे और भी खास बना दिया. तनिष्क का मानना है कि यही वजह है कि यह गाना लोगों के दिलों को इतना गहराई से छूता है और उनकी भावनाओं से जुड़ता है. 'सैयारा' की रिलीज के बाद से ही यह गाना काफी पॉपुलर हुआ और आज भी लोगों के बीच पसंद किया जा रहा है.