नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार मीका सिंह ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. सिंगर ने बताया कि उन्हें 15 करोड़ का नुकसान हुआ है. दरअसल, मीका सिंह इन दिनों दुनिया भर में लगातार कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. आराम न करने की वजह से मीका सिंह की तबीयत बिगड़ गई है.
यह भी पढ़ें- प्लेन क्रैश में वैगनर आर्मी चीफ प्रिगोझिन की मौत, क्या पुतिन ने लिया बगावत का बदला
मीका सिंह की क्या हुआ?
मीका सिंह इन दिनों अमेरिका, बाली, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया समेत कई जगहों पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं. वहीं, हाल ही में हुए इंटरव्यू में मीका ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि बैक-टू-बैक शोज करने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

24 साल में पहली बार..
मीका सिंह ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे 24 साल के लंबे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है. मुझे मेरे शोज पोस्टपोन करने पड़े हैं क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. मैं हमेशा से ही बहुत सतर्क रहता हूं, जब बात मेरी हेल्थ की हो. मगर मैंने यूएस में बैक टू बैक शोज किए. बिल्कुल भी आराम नहीं किया. नतीजा ये हुआ कि मेरी तबीयत बिगड़ने लगी.'
यह भी पढ़ें- 23 अगस्त की रात रही Chandrayaan-3 के नाम, जश्न में डूबा पूरा भारत, देखें शानदार तस्वीरें
विदेश में फंसे हुए हैं मीका सिंह
मीका सिंह का आखिरी कॉन्सर्ट अमेरिका के डालास में था जहां उन्हें सर्दी लग गई. इसका असर उनके गले पर पड़ा और आवाज निकलनी बंद हो गई. डॉक्टर ने मीका को ट्रैवल करने से भी साफ मना किया है. मीका की टीम ने बताया कि उन्हें 15 करोड़ का नुकसान हुआ है क्योंकि, तबीयत की वजह से उनके कई शोज कैंसिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Good News: यूपी के लाल ने किया कमाल, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहरा दिया तिरंगा