menu-icon
India Daily

'दिल्ली क्राइम 3' के ट्रेलर ने मचाया तहलका, डर, मुनाफा और खामोशी का खतरनाक खेल! हर सीन ने खड़े किए रोंगटे

'दिल्ली क्राइम 3' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है. ट्रेलर में डर, मुनाफा और खामोशी का खतरनाक खेल दिखाया गया है. चलिए जानते हैं कि आखिर आप इस क्राइम सीरीज को कब और कहां देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Delhi Crime 3 Trailer
Courtesy: x

नेटफ्लिक्स की सुपरहिट क्राइम सीरीज 'दिल्ली क्राइम' का तीसरा सीजन आने वाला है. इसका ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. शेफाली शाह एक बार फिर डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी बनकर लौट रही हैं. इस बार वे 30 ट्रैफिक्ड लड़कियों के केस की तह तक जाएंगी. सामने है हुमा कुरैशी, जो 'बड़ी दीदी' बनकर पूरे देश में डर का साम्राज्य चला रही हैं. 

ट्रेलर में डर, मुनाफा और खामोशी का खतरनाक नेक्सस दिखाया गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक डरावनी लोरी से होती है. हुमा कुरैशी की आवाज गूंजती है, 'बड़ी दीदी आ रही है...' फिर दिखती हैं अंधेरे कोनों में छिपी लड़कियां, पुलिस की छापेमारी और वर्तिका की गुस्से भरी आंखें...

'दिल्ली क्राइम 3' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही मचाया तहलका

हुमा का किरदार अदृश्य लेकिन बेरहम मास्टरमाइंड है. वह लड़कियों को बेचती है, पुलिस को चकमा देती है और अपने नेटवर्क को इतना मजबूत बनाती है कि कोई उस तक पहुंच ही नहीं पाता. लेकिन वर्तिका चतुर्वेदी के सामने कोई अपराधी टिक नहीं सकता. ट्रेलर में दो पावरफुल महिलाओं का मनोवैज्ञानिक युद्ध देखने को मिलता है. सीरीज सच्ची घटनाओं से प्रेरित है.

इसमें ह्यूमन ट्रैफिकिंग की काली दुनिया को बेनकाब किया जाएगा. 30 लड़कियां मिलने के बाद वर्तिका की टीम पूरे देश में सर्च ऑपरेशन चलाती है. राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक का सफर है. हर जगह डर का माहौल है. लोग 'बड़ी दीदी' का नाम लेते ही चुप हो जाते हैं. लेकिन वर्तिका और उनकी टीम (रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग) किसी की नहीं सुनती.

डर, मुनाफा और खामोशी का खतरनाक खेल!

निर्देशक तनुज चोपड़ा ने सीजन को और डार्क, तेज और इमोशनल बनाया है. शेफाली शाह की एक्टिंग तो वैसे भी कमाल की है. वे गुस्सा, दर्द और जुनून तीनों को एक साथ दिखाती हैं. हुमा कुरैशी पहली बार नेगेटिव रोल में हैं और उनका लुक देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ट्रेलर में सस्पेंस, एक्शन और इमोशन का परफेक्ट मिश्रण है.

'दिल्ली क्राइम सीजन 3' 13 नवंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. अगर आपको क्राइम थ्रिलर, सच्ची घटनाएं और दमदार एक्टिंग पसंद है, तो यह सीजन मिस मत करना.