menu-icon
India Daily

सोने-चांदी की कीमतों में फिर गिरावट, चेक करें देशभर में आज क्या है ताजा रेट

भारत में मंगलवार 5 नवंबर को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के दाम नीचे आए हैं, और चांदी की कीमतों में भी कमजोरी आई है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Gold-Silver Rate Today
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: मंगलवार को भारत में सोने की दरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग ₹12,246 प्रति ग्राम तक आ गई, जो पिछले सत्र की तुलना में लगभग ₹71 की कमी दर्शाती है. इसी तरह 22 कैरेट सोने की दर भी गिरकर लगभग ₹11,225 प्रति ग्राम रह गई। 18 कैरेट सोने की दर में करीब ₹54 प्रति ग्राम की गिरावट आई और यह अब लगभग ₹9,184 प्रति ग्राम पर है.

चांदी की कीमतों में भी उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट का दृश्य रहा है. उदाहरणस्वरूप चांदी की कीमत लगभग ₹151 प्रति ग्राम तक नीचे आई. इस तरह का व्यापक गिरावट वाला माहौल दर्शाता है कि आज सर्राफा बाजार में कमजोरी है-हालांकि निवेशक अभी लंबी अवधि के दृष्टिकोण से उम्मीद बनाए हुए हैं कि इन धातुओं में फिर से रैली हो सकती है. चेक कर लेते हैं आज क्या है सोमा-चांदी की कीमत.

आज भारत में गोल्ड रेट

गुजरात के अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा में आज 24 कैरेट सोना ₹12,250, 22 कैरेट ₹11,229 और 18 कैरेट ₹9,188 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है. इसके अलावा पटना और राजकोट में भी यही दरें बनी हुई हैं. दक्षिण भारत के शहरों जैसे कोयंबटूर, मदुरै, सलेम और त्रिची में सोने के दाम थोड़े अधिक हैं, जहां 24 कैरेट सोना ₹12,272, 22 कैरेट ₹11,249 और 18 कैरेट ₹9,389 प्रति 10 ग्राम है.

नासिक में आज 24 कैरेट सोने का भाव ₹12,248, 22 कैरेट ₹11,227 और 18 कैरेट ₹9,186 प्रति 10 ग्राम है. अन्य शहरों जैसे नागपुर, भुवनेश्वर, मंगलौर, विशाखापत्तनम और दावनगेरे में सोने के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं और 24 कैरेट ₹12,245, 22 कैरेट ₹11,224 और 18 कैरेट ₹9,183 प्रति 10 ग्राम पर हैं. कुल मिलाकर आज सोने की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है, लेकिन दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में दरें थोड़ी ऊंची बनी हुई हैं.

भारत में आज चांदी की कीमत

आज 5 नवंबर 2025 को भारत के प्रमुख शहरों में चांदी के दामों में स्थिरता देखी गई है. चेन्नई, हैदराबाद, केरल, कोयंबटूर, मदुरै, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा जैसे दक्षिणी शहरों में आज चांदी का रेट ₹1,649 प्रति 10 ग्राम, ₹16,490 प्रति 100 ग्राम और ₹1,64,900 प्रति किलो दर्ज किया गया है. वहीं, देश की वित्तीय राजधानी मुंबई सहित दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, सूरत, पटना, वडोदरा, चंडीगढ़ और नागपुर जैसे शहरों में चांदी की कीमत ₹1,509 प्रति 10 ग्राम, ₹15,090 प्रति 100 ग्राम और ₹1,50,900 प्रति किलो बनी हुई है.