बेंगलुरु: कन्नड़ रिएलिटी शोज में अपनी शानदार डांस परफॉर्मेंस से मशहूर 36 साल के डांसर सुधीन्द्र की सोमवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. कार में खराबी आने पर हाईवे किनारे रुके युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे सुधीन्द्र ट्रक को अपनी ओर आते देखकर सन्न रह जाते हैं. यह हादसा सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है, जहां नींद में गाड़ी चलाने की लापरवाही ने एक होनहार कलाकार की जिंदगी छीन ली.
सुधीन्द्र बेंगलुरु के रहने वाले थे और डांस की दुनिया में उनका नाम कमाई था. वे 'डांसिंग स्टार' और 'सुपर डांसर' जैसे पॉपुलर कन्नड़ रिएलिटी शोज में हिस्सा ले चुके थे. उनकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने लाखों दर्शकों का दिल जीता था. सोमवार दोपहर वे अपनी ब्रांड न्यू मारुति सुजुकी ईको कार लेकर बेंगलुरु से बेंगलुरु रूरल जिले के त्यामगोंडलू गांव जा रहे थे. मकसद था भाई को नई गाड़ी दिखाना.
रिएलिटी शो के डांसर की खड़ी कार को ट्रक ने कुचला
रास्ते में पेम्मनहल्ली के पास नेलमंगल तहसील में कार में अचानक खराबी आ गई. सुधीन्द्र ने हाईवे किनारे गाड़ी खड़ी की और इंजन चेक करने लगे. तभी दूर से आता ट्रक अचानक लेन बदलता है और उनकी ओर मुड़ जाता है. वीडियो फुटेज में साफ नजर आता है कि सुधीन्द्र ट्रक को अपनी तरफ आते देखकर घबरा जाते हैं, लेकिन भागने का मौका ही नहीं मिलता. ट्रक कार के साइड में जोरदार धक्का मारता है, जिससे सुधीन्द्र बीच में फंस जाते हैं.
36-year-old dancer Sudheendra died near Nelamangala near Bengaluru after a truck rammed into him. He had stopped to inspect his new car that developed a snag. He was on his way to his brother’s house to show the car when the mishap occurred. pic.twitter.com/9VX95GMxN6
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) November 4, 2025
ट्रक ड्राइवर आखिरी पल में गाड़ी मोड़ने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. हादसे के बाद ट्रक धीरे-धीरे रुकता है और सुधीन्द्र सड़क पर खून से लथपथ गिरे मिलते हैं. डॉक्टरों ने उन्हें मौके पर ही मृत घोषित कर दिया. यह दृश्य देखकर कोई भी इंसान सिहर उठे.
डबासपेटे पुलिस स्टेशन के अधिकारीयों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. कुछ घंटों की तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में ड्राइवर ने कबूल किया कि वह नींद में था और गाड़ी पर कंट्रोल खो बैठा. पुलिस उनका दावा जांच रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रक की स्पीड ज्यादा थी और ड्राइवर ने सेफ्टी नियमों का पालन नहीं किया. सुधीन्द्र का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.