menu-icon
India Daily

शाहरुख खान, सलमान या आमिर? तीनों खान में से कौन हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, अनुराग कश्यप ने किया रिवील

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान चार दशक से अधिक समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. हाल ही में अनुराग कश्यप ने बताया कि उनके अनुसार तीनों खानों में से कौन एक खान सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
शाहरुख खान, सलमान या आमिर? तीनों खान में से कौन हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर, अनुराग कश्यप ने किया रिवील
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड के तीन बड़े खान शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. ये सितारे न सिर्फ अपनी फिल्मों से बल्कि फैन फॉलोइंग से भी चर्चा में रहते हैं. अब मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने साफ-साफ बता दिया है कि इन तीनों में सबसे लोकप्रिय कौन है. अनुराग ने ये बात कमाल नाहटा के साथ एक खास चैट में कही.

अनुराग से पूछा गया कि शाहरुख, सलमान और आमिर में सबसे पॉपुलर कौन? जवाब में अनुराग ने बिना हिचक कहा, 'लोकप्रिय तो शाहरुख ही हैं, फिर सलमान और उसके बाद आमिर. सबसे मेहनती और शातिर आमिर हैं. वो प्रोड्यूसर भी हैं.' यानी अनुराग के मुताबिक फैंस की दीवानगी में शाहरुख टॉप पर हैं. सलमान दूसरे नंबर पर और आमिर तीसरे पर हैं. लेकिन मेहनत और स्मार्टनेस में आमिर सबसे आगे है.

तीनों खान में से कौन हैं सबसे ज्यादा पॉपुलर

अनुराग कश्यप खुद इन तीनों खानों के साथ कभी डायरेक्ट नहीं काम किए है. वो इंडिपेंडेंट सिनेमा के लिए मशहूर हैं, जैसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'ब्लैक फ्राइडे'. हालांकि उनके भाई अभिनव कश्यप ने सलमान को 'दबंग' में डायरेक्ट किया था. ये फिल्म 2010 में रिलीज हुई और सुपरहिट रही. लेकिन रिलीज के बाद सलमान और अभिनव के बीच अनबन हो गई. तब से दोनों ने साथ काम नहीं किया.

फैंस में छिड़ी बहस

दूसरी तरफ अनुराग और शाहरुख की मुलाकात जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में हुई. 2009 में आई इस फिल्म में दोनों ने कैमियो रोल किया. फिल्म इंडस्ट्री की जर्नी दिखाती है और काफी सराही गई. अनुराग की ये राय सुनकर फैंस में बहस छिड़ गई है. शाहरुख के फैंस खुश हैं, तो सलमान और आमिर के सपोर्टर्स अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं. शाहरुख को 'किंग खान' कहा जाता है. उनकी फिल्में जैसे 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है' और 'पठान' ने दुनिया भर में धूम मचाई. 

वो सोशल मीडिया पर भी सबसे एक्टिव हैं और ग्लोबल फैन बेस रखते हैं. सलमान की ताकत मास ऑडियंस है. 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती हैं. आमिर परफेक्शनिस्ट हैं. 'लगान', '3 इडियट्स' और 'दंगल' ने रिकॉर्ड तोड़े. वो कम फिल्में करते हैं, लेकिन हर बार हिट होती है.