menu-icon
India Daily

तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कार को मारी भीषण टक्कर, Video देखें कैसे गाड़ी के उड़े परखच्चे

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को देवा-फतेहपुर मार्ग पर एक ट्रक और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, देवा थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के समय कार में कुल आठ लोग सवार थे.

घायल हुए दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'कार में आठ लोग सवार थे और उन्हें गंभीर चोटें आईं; उनमें से छह की मौत हो गई। दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया है... दोनों वाहन विपरीत दिशाओं से आ रहे थे और आमने-सामने की टक्कर हो गई.'