नई दिल्ली: रूस में बुधवार को एक निजी विमान हादसा हुआ है. इस हादसे में सभी 10 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ भी शामिल है. आपको बता दें, करीब 2 महीने पहले पिगोझिन ने रुस के राष्ट्रपति से बगावत की थी. इस बगावत के बाद पुतिन ने कहा था कि हम कभी माफ़ नहीं करेंगे. अब पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा. ऐसे में इस विमान हादसे को पुतिन का बदला बताया जा रहा है. प्रिगोझिन की मोत के बाद अब अटकलें लगाई जा रही है इस क्रैश के पीछे पुतिन का हाथ है.
जानिए कौन था प्रिगोझिन?
येवगेनी प्रिगोझिन को पुतिन का रसोइया बताया जाता है. प्रिगोझिन पर महज 20 साल की उम्र में डकैती, धोखाधड़ी समेत कई मामलों दर्ज किए गए थे. यही नहीं, इन मामले में प्रिगोझिन वॉन्टेड भी हो गया था. गिरफ्तारी होने के बाद प्रिगोझिन को अदालत ने 13 साल की सजा सुनाई थी लेकिन वह 9 साल में ही रिहा हो गए थे.
ये भी पढ़ें: ब्रिक्स बिजनेस इवेंट में बोले पीएम मोदी- भारत बहुत जल्द बनेगा 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी
विमान का टूटा था संपर्क
जानकारी के अनुसार निजी विमान ने मॉस्को से उड़ान भरी और कुछ मिनट के बाद ही ग्रामीण क्षेत्र में विमान का संपर्क टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त विमान वैगनर चीफ प्रिगोझिन का था.
वैगनर आर्मी ने की थी बगावत
वैगनर को रूस के प्राइवेट आर्मी के नाम से जाना जाता है. कुछ दिन पहले तक यह आर्मी रुस-यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूस के साथ था लेकिन फिर वैगनर चीफ प्रिगोझिन ने पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी. इस दौरान पुतिन ने कहा था कि वह इस विद्रोह को कुचल देंगे.
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले फवाद चौधरी की मांग, ‘चंद्रयान की लैंडिंग पाकिस्तान में लाइव दिखाई जाए...’