जम्मू-कश्मीर: कश्मीर की वादियां फिर से सफेद चादर में लिपट गई हैं. मंगलवार शाम ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में ताजा हिमपात और निचले इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया. तापमान में अचानक आई गिरावट से ठंड का एहसास गहरा गया है, जिसने घाटी की खूबसूरती को और निखार दिया.
सोनमर्ग, गुलमर्ग, दूधपथरी और युसमर्ग जैसे मशहूर पर्यटन स्थलों पर देर शाम बर्फबारी शुरू हुई. इन घाटियों ने जैसे बर्फ की चादर ओढ़ ली हो. बर्फ देखने पहुंचे सैलानी उत्साह से भर उठे. हिमपात देखने आए पर्यटकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. पर्यटकों ने कहा कि हिमपात ने कश्मीर की हवा में एक नयी ताज़गी भर दी है.
कुपवाड़ा के ऊंचाई वाले हिस्सों में भी बर्फबारी दर्ज की गई, जिसमें साधना दर्रा और नियंत्रण रेखा के पास के इलाके शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि साधना दर्रा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के निकटवर्ती इलाकों सहित कुपवाड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमपात हुआ. पहलगाम हमले के बाद पर्यटन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा था. होटल खाली हो गये थे और बुकिंग रद्द हो गयी थी लेकिन हमें उम्मीद है कि इस हिमपात के बाद स्थिति में सुधार होगा.
#WATCH | Jammu and Kashmir | Fresh snowfall in Gulmarg turns it into a white wonderland. pic.twitter.com/YhjkvY453z
— ANI (@ANI) November 4, 2025
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में बुधवार सुबह तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. हिमपात के कारण गुलमर्ग, सोनमर्ग और अन्य पर्यटन स्थलों पर बर्फ की हल्की परत जम गयी है. तापमान भी काफी गिर गया है. इस बीच श्रीनगर, बारामूला, बडगाम और अनंतनाग समेत मैदानी इलाकों में शाम से बारिश शुरू हो गयी, जिससे ठंड और बढ़ गयी है.
बाजारों में गर्म कपड़ों, हीटर और कोयले की मांग एकाएक बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से मौसम शुष्क और कुछ हद तक सुहावना था, लेकिन ताज़ा हिमपातऔर बारिश के बाद घाटी में सर्दी के नियमित आगमन का एहसास होने लगा है.