menu-icon
India Daily

'बच्चे को पसंदीदा खिलौना मिल जाए', दिल्ली क्राइम 3 में काम करने को लेकर हुमा कुरैशी ने क्यों दिया ऐसा बयान-Video

बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जल्द ही 'दिल्ली क्राइम 3' में नजर आने वाली हैं. इस सीरीज में एक्ट्रेस बेहतरीन रोल में हैं. हाल ही में हुमा ने बताया कि उन्हें कैसा महसूस हुआ था जब उन्हें यह किरदार ऑफर हुआ था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Delhi Crime Season 3
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' को लेकर काफी खुश हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस सीरीज का हिस्सा बनना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. हुमा ने हंसते हुए कहा, 'जब मुझे पता चला कि मैं दिल्ली क्राइम 3 में काम करने जा रही हूं, तो मुझे ऐसा लगा जैसे किसी बच्चे को उसका सबसे पसंदीदा खिलौना मिल गया हो.'

'दिल्ली क्राइम' नेटफ्लिक्स की बेहद लोकप्रिय क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसके पहले दो सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किए थे. यह सीरीज दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों की बहादुरी और चुनौतियों को दिखाती है. हुमा इस सीजन में एक अहम किरदार निभा रही हैं, हालांकि अभी उनके रोल की पूरी जानकारी गोपनीय रखी गई है.

'बच्चे को पसंदीदा खिलौना मिल जाए'

हुमा कुरैशी ने बताया कि वह लंबे समय से इस सीरीज की फैन रही हैं. उन्होंने कहा कि 'मैंने दोनों सीजन देखे और हर बार सोचा कि काश मैं भी इसमें काम कर पाती. अब जब मौका मिला, तो मैंने बिना सोचे हामी भर दी.' हुमा को इस सीरीज की रियलिस्टिक कहानी और किरदारों की गहराई बहुत पसंद है.

सीरीज के पहले सीजन में शेफाली शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिन्हें उनके दमदार अभिनय के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड भी मिला था. हुमा ने शेफाली की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके साथ काम करना किसी मास्टरक्लास से कम नहीं है. मैं उनसे हर दिन कुछ नया सीख रही हूं.'

रोमांचक और सस्पेंस से भरी होने वाली है सीरीज

'दिल्ली क्राइम 3' में इस बार कहानी और भी रोमांचक और सस्पेंस से भरी होने वाली है. निर्देशक तनुज चोपड़ा ने वादा किया है कि दर्शक इस सीजन में कुछ नया और चौंकाने वाला देखेंगे. हुमा कुरैशी पिछले कुछ सालों में वेब सीरीज की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बना चुकी हैं.

'महारानी', 'मिथ्या' और 'लैला' जैसी सीरीज में उनके अभिनय की तारीफ हो चुकी है. 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हुमा की इस नई भूमिका को देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं. क्या यह सीजन पिछले सीजन से आगे निकलेगा? यह तो रिलीज के बाद ही पता चलेगा.