23 अगस्त की रात रही Chandrayaan-3 के नाम, जश्न में डूबा पूरा भारत, देखें शानदार तस्वीरें
Chandrayaan-3: . भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है.

Chandrayaan-3: देश ने इतिहास रच दिया है. भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. चंद्रयान-3 की कामयाबी पर देश जश्न मना रहा है. जगह-जगह से जश्न की खूबसूरत तस्वीरें आ रही हैं. 23 अगस्त की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर जो इतिहास रचा गया है उसे दुनिया कभी नहीं भूलेगी. इस दिन भारत चांद पर उतरने वाला चौथा और चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना.

देश के कोने-कोने से लोगों ने उस गौरव के पल को देखा जब भांजे 'विक्रम' ने अपने चंदा मामा के घर पर कदम रखा. स्कूलों में भी लाइव प्रसारण दिखाया गया.

जैसे ही चांद की धरती पर मून मिशन ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई तो पूरा भारत खुशी से झूम उठा. किसी ने कहा भारत ने कर दिखाया, चांद सिमट कर बाहों में आया. तरर-तरह के स्लोगनों से सोशल मीडिया भर गया.

चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत के हर एक वर्ग के लोग झूम उठे. ये खुशी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. है.

सफलता मिठाई बांटी गई. जश्न के मौके पर लोगों ने एक दूसरे का मुँह मीठा कराया. ये तस्वीरें बताती है कि हिंदुस्तान कितना खुश है.

सफलता पर कहीं केक काटा, बच्चों ने सेलिब्रेट किया. स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने गौरव भरे पल का जश्न मनाया.
