menu-icon
India Daily

दिल्ली के सीलमपुर में हाशिम बाबा गैंग का शूटर पर चलाई गोलियां, इलाके में दहशत

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में गैंग से जुड़ी एक बड़ी घटना हुई है, जहां मिस्बाह नाम के एक आदमी की 20 से ज्यादा गोलियों से बेरहमी से हत्या कर दी गई. मिस्बाह को अनजान हमलावरों ने 15 बार गोली मारी.

auth-image
Princy Sharma

नई दिल्ली: नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में गैंग से जुड़ी एक बड़ी घटना हुई है, जहां मिस्बाह नाम के एक आदमी की 20 से ज्यादा गोलियों से बेरहमी से हत्या कर दी गई. मिस्बाह को अनजान हमलावरों ने 15 बार गोली मारी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के एक बदनाम गैंगस्टर के घर से थोड़ी दूरी पर हुई, जिससे हत्या के पीछे गैंग की दुश्मनी का शक पैदा हो गया है.

मिस्बाह पर हत्या और डकैती समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे और वह हाल ही में जुलाई में जेल से रिहा हुआ था. गोलीबारी की यह घटना इलाके में बढ़ती गैंग से जुड़ी हिंसा और अपराधियों के बढ़ते आतंक को दिखाती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश कर रही है.