menu-icon
India Daily

Metro In Dino: दिल टूटने का दर्द याद दिलाएगा 'मेट्रो इन दिनों' का नया गाना 'दिल का क्या', फैंस ने यूं किया रिएक्ट

'दिल का क्या' एक इमोशनल गाना है, जो प्यार, टूटन और जिंदगी की उलझनों को बयां करता है. प्रीतम का संगीत हमेशा की तरह जादुई है, जिसमें मेलोडी और गीतों के बोल दिल को गहराई तक छूते हैं. गाने में फिल्म के किरदारों की जिंदगी की झलक दिखाई गई है, जो शहरी जीवन की भागदौड़ और रिश्तों की परेशानियों को दर्शाती है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Metro In Dino New Song
Courtesy: social media

Metro In Dino New Song: अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' का नया गाना 'दिल का क्या' रिलीज हो गया है और यह गीत सुनते ही दिल टूटने की टीस को फिर से जगा रहा है. प्रीतम के संगीत और गहरे भावों से सजा यह गाना दर्शकों के दिलों को छू रहा है. फिल्म जिसमें सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे नजर आएंगे, 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

'मेट्रो इन दिनों' का नया गाना 'दिल का क्या' आउट

'दिल का क्या' एक इमोशनल गाना है, जो प्यार, टूटन और जिंदगी की उलझनों को बयां करता है. प्रीतम का संगीत हमेशा की तरह जादुई है, जिसमें मेलोडी और गीतों के बोल दिल को गहराई तक छूते हैं. गाने में फिल्म के किरदारों की जिंदगी की झलक दिखाई गई है, जो शहरी जीवन की भागदौड़ और रिश्तों की परेशानियों को दर्शाती है. सारा और आदित्य की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है, वहीं अली और फातिमा की भावनात्मक गहराई गाने को और खास बनाती है.

गाने के रिलीज होते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं. एक फैन ने लिखा- 'प्रीतम और अनुराग बसु की जोड़ी फिर से कमाल कर गई! 'दिल का क्या' सुनकर पुराने टूटे दिल की यादें ताजा हो गईं.' एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, 'सारा और आदित्य की केमिस्ट्री गजब की है और प्रीतम का म्यूजिक तो दिल में उतर जाता है.' कई फैंस ने इस गाने को 'लाइफ इन ए मेट्रो' के गानों से जोड़ते हुए कहा कि यह उसी जादू को फिर से ला रहा है.

गाना सुनकर फैंस को आई अपने लवर की याद

'मेट्रो इन दिनों' अनुराग बसु की 2007 की हिट फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का स्पिरिचुअल सीक्वल है, जो आधुनिक रिश्तों और शहरी जीवन की कहानियों को नए अंदाज में पेश करती है. गाने के वीडियो में मुंबई की चमक-धमक और किरदारों की भावनात्मक उथल-पुथल को खूबसूरती से दिखाया गया है. प्रीतम के संगीत ने एक बार फिर साबित किया कि वे इमोशंस को नोट्स में पिरोने में माहिर हैं. गाने के बोल और धुन इतने प्रभावशाली हैं कि यह हर उस शख्स को छूता है, जिसने कभी प्यार में दर्द महसूस किया हो.


Icon News Hub