menu-icon
India Daily

क्या एक जैसी है कार्तिक आर्यन-श्रीलीला की अपकमिंग फिल्म और अहान पांडे की 'सैयारा'? अनुराग बसु ने तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी आगामी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला लीड रोल में हैं, को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अनुराग की फिल्म की कहानी में समानता होने के कारण इसे दोबारा लिखा या री-शूट किया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kartik Aaryan and Sreeleela Film
Courtesy: social media

Kartik Aaryan and Sreeleela Film: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग बसु ने अपनी आगामी रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म, जिसमें कार्तिक आर्यन और श्रीलीला लीड रोल में हैं, को लेकर चल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' की जबरदस्त सफलता के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अनुराग की फिल्म की कहानी में समानता होने के कारण इसे दोबारा लिखा या री-शूट किया जा रहा है. हालांकि अनुराग ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है.

ये है सैयारा और कार्तिक की फिल्म में एक जैसी चीज

उन्होंने कहा, 'हमारी फिल्म और 'सैयारा' में एकमात्र समानता यह है कि दोनों में पुरुष किरदार एक रॉकस्टार है. मेरी फिल्म में लीड हीरोइन को डिमेंशिया या कोई ऐसी बीमारी नहीं है. हम कुछ भी दोबारा नहीं लिख रहे या शूट नहीं कर रहे. मुझे पहले से ही 'सैयारा' की कहानी के बारे में पता था.'

'सैयारा' जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने अभिनय किया है, ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर धूम मचा दी है. इस फिल्म की कहानी एक रॉकस्टार और उसकी प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अल्जाइमर जैसी बीमारी से जूझ रही है. दूसरी ओर अनुराग की फिल्म, जिसे पहले 'आशिकी 3' माना जा रहा था, अब एक अलग टाइटल के साथ 2026 में रिलीज होगी. अनुराग ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में देरी की वजह 'सैयारा' की सफलता नहीं, बल्कि शेड्यूलिंग समस्याएं हैं. कार्तिक करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में बिजी हैं.

फिल्म की कहानी 'सैयारा' से पूरी तरह अलग

फिल्म का लगभग 40% हिस्सा शूट हो चुका है और अगस्त-सितंबर में अगला शेड्यूल शुरू होगा. कार्तिक और श्रीलीला की जोड़ी को लेकर फैंस में उत्साह है और इस जोड़ी की केमिस्ट्री को फिल्म का मुख्य आकर्षण माना जा रहा है. अनुराग ने यह भी साफ किया कि उनकी फिल्म की कहानी 'सैयारा' से पूरी तरह अलग है और यह एक अनोखी प्रेम कहानी होगी.