menu-icon
India Daily

OTT नहीं, अब YouTube पर देखिए ‘सितारे जमीन पर’, आमिर खान ने ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर

आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को ओटीटी पर रिलीज न करने का फैसला किया है. उन्होंने अमेजन प्राइम का 120 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया और इसे 1 अगस्त से यूट्यूब मूवीज ऑन डिमांड पर 100 रुपये में रिलीज करने का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
sitaare zameen par

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'सितारे जमीन पर' अब ओटीटी नहीं, बल्कि यूट्यूब पर रिलीज की जा रही है. आमिर ने थिएटर रिलीज के बाद अमेजन प्राइम वीडियो से मिले 120 करोड़ रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया और यूट्यूब मूवीज ऑन डिमांड को चुनने का फैसला किया है. यह फिल्म 1 अगस्त से यूट्यूब पर 100 रुपये में देखी जा सकेगी.

आमिर खान प्रोडक्शंस की यह फैमिली ड्रामा फिल्म पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है और दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं इसमें 10 इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी से ग्रसित कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

अब केवल यूट्यूब पर मिलेगी फिल्म 

फिल्म को लेकर सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह अब केवल यूट्यूब पर ही उपलब्ध होगी और किसी भी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म या ओटीटी सर्विस पर रिलीज नहीं की जाएगी. आमिर खान ने यह निर्णय इसलिए लिया ताकि फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम दाम में पहुंच सके.

भारत में यह मूवी 100 रुपये में देखी जा सकेगी

भारत में यह मूवी 100 रुपये में देखी जा सकेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन सहित 38 देशों में इसे लोकल प्राइसिंग के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा. आमिर खान प्रोडक्शंस की योजना है कि आगे भी उनकी लोकप्रिय फिल्मों को इसी तरह यूट्यूब पर रिलीज किया जाए.

प्रमुख भाषाओं में डब की गई फिल्म 

फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इसे प्रमुख भाषाओं में डब किया गया है और सबटाइटल्स भी दिए गए हैं. इस फैसले के पीछे आमिर खान की सोच है कि वे उन दर्शकों तक भी फिल्में पहुंचाएं जो या तो थिएटर नहीं जा सकते या फिर किसी कारणवश थिएटर से दूर हैं.

इस फैसले के पीछे आमिर की सोच

इस फैसले के पीछे आमिर की सोच तकनीकी और सामाजिक बदलावों से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से वह यह रास्ता ढूंढ रहे थे कि कैसे उन लोगों तक सिनेमा पहुंचाया जाए जो थिएटर तक नहीं पहुंच पाते. अब भारत में डिजिटल पेमेंट्स के विस्तार, यूट्यूब की आसान उपलब्धता और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच ने यह सपना साकार कर दिया है. आमिर का मानना है कि अगर यह प्रयोग सफल रहा तो यह न केवल नए फिल्म निर्माताओं के लिए वरदान साबित होगा बल्कि दर्शकों को भी सिनेमा तक पहुंचने का एक आसान और सस्ता जरिया मिलेगा.