Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: भारतीय टेलीविजन की दो सबसे लोकप्रिय बहुएं अनुपमा और तुलसी एक खास प्रोमो में एक साथ नजर आईं, जिसने फैंस का दिल जीत लिया. स्टार प्लस के सुपरहिट शो 'अनुपमा' की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की तुलसी यानी स्मृति ईरानी को वीडियो कॉल कर उनका स्वागत किया. यह प्रोमो 29 जुलाई 2025 को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के ग्रैंड प्रीमियर से पहले रिलीज हुआ, जिसने दोनों शोज के बीच किसी भी तरह के मुकाबले की अफवाहों को खारिज कर दिया.
'अनुपमा' ने 'तुलसी' को किया वीडियो कॉल
'अनुपमा' ने पिछले कुछ सालों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. दूसरी ओर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन 25 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा है, जिसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के किरदार में नजर आएंगी. कुछ नेटिजन्स का मानना था कि 'अनुपमा' के निर्माता इस नए शो से असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लेकिन इस प्रोमो ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया.
प्रोमो में रूपाली गांगुली तुलसी को कॉल करती हैं और कहती हैं, 'पिछले कुछ दिनों से सोच रही थी कि आपको फोन करूं. लोग अंदाजा लगा रहे थे कि आप आएंगी या नहीं, लेकिन आप तो आ गईं.' जवाब में स्मृति कहती हैं, 'अपनों के बीच, अपने परिवार के बीच वापस कैसे न आती?' इसके बाद अनुपमा तुलसी का परिवार में स्वागत करती है और कहती है, 'मुलाकात होती रहेगी.'
आज रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'
यह पल दोनों शोज के बीच एकता का प्रतीक बन गया. दोनों ही किरदार भारतीय टेलीविजन की मजबूत नायिकाओं का प्रतीक हैं. 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' आज रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा.