Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह फिल्म रिलीज के 12वें दिन भी दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म ने न केवल दर्शकों और समीक्षकों की तारीफें बटोरीं, बल्कि कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. 'सैयारा' ने दुनियाभर में 400.4 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है और यह आंकड़ा इसे 2025 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक बनाता है.
नहीं थम रहा 'सैयारा' का तूफान
'सैयारा' की कहानी एक युवा म्यूजिशियन कृष कपूर (अहान पांडे) और एक शांत स्वभाव की लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म प्यार, टूटे दिल और इमोशनल उपचार की थीम को खूबसूरती से पेश करती है. मोहित सूरी का निर्देशन, मिथुन, तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा जैसे संगीतकारों का मधुर संगीत और फिल्म की भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है. अहान और अनीत की ताजगी भरी केमिस्ट्री ने युवा दर्शकों को खासा इंप्रेस किया है.
फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 83 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी, जो किसी डेब्यू स्टार्स की फिल्म के लिए ऐतिहासिक है. इसके बाद भी 'सैयारा' ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी और 12 दिनों में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट कलेक्शन भारत में किया. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म रणवीर सिंह की 'सिम्बा', रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और शाहरुख खान की 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ चुकी है.
फिल्म के गानों और कई सीन के दीवाने हुए फैंस
'सैयारा' की कामयाबी का एक बड़ा कारण इसकी म्यूजिकल अपील और इमोशनल कहानी है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के गानों और सीन को लेकर एक्साइटेड हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को 40-50 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और यह अब तक की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्मों में शुमार हो चुकी है. अक्षय कुमार जैसे सितारों ने भी इस फिल्म की तारीफ की है, इसे नए टैलेंट के लिए एक बड़ी जीत बताया है.
इन टॉप फिल्मों को कड़ी टक्कर दे चुकी 'सैयारा'
आने वाले दिनों में 'धड़क 2' और 'सन ऑफ सरदार 2' जैसी फिल्मों से टक्कर के बावजूद 'सैयारा' का जलवा कायम रहने की उम्मीद है. यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है, बल्कि बॉलीवुड में नए सितारों की चमक को भी सामने ला रही है.