The Great Indian Kapil Show: नेटफ्लिक्स का पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' अपने तीसरे सीजन के साथ धमाल मचाने को तैयार है. इस बार शो में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की एंट्री की खबरें सुर्खियों में हैं. जहां पहले यह केवल अफवाह थी, वहीं अब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर सलमान के साथ सेट से कुछ खास तस्वीरें शेयर कर इस खबर पर मुहर लगा दी है. सिद्धू ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, 'ग्रेट खान के साथ, सुल्तानों का सुल्तान.' यह पोस्ट फैंस के बीच उत्साह की लहर ले आई है.
कपिल शर्मा के शो में पहले मेहमान बनकर आएंगे सलमान खान?
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है और सलमान खान के पहले गेस्ट के रूप में शामिल होने की खबर ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया है. सलमान इससे पहले कपिल शर्मा के टेलीविजन शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स पर यह उनकी पहली उपस्थिति होगी. तस्वीरों में सलमान को कपिल शर्मा, नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर के साथ देखा जा सकता है, जो इस एपिसोड के मजेदार होने का संकेत देता है.
इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी
फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "नवजोत सिंह सिद्धू और सलमान खान की जोड़ी द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर धमाल मचाएगी. यह एपिसोड नेटफ्लिक्स पर रिकॉर्ड तोड़ने वाला है!" शो के इस सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हो रही है, जो पहले कपिल के शोज का अहम हिस्सा रह चुके हैं. उनकी शायरी दर्शकों को फिर से हंसाने के लिए तैयार हैं.
Exciting new episode of The Great Indian Kapil Show! 🎉 Salman Khan and Kapil Sharma bringing the laughter and fun! 😂📺 Huge viewership guaranteed! 🌟 #SalmanKhan #KapilSharma #TheGreatIndianKapilShow #Entertainment #Laughter 🎥🔥 pic.twitter.com/S54alYIBuB
— aashutosh singh (@aashutoshs55560) June 9, 2025
21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा शो
बता दें कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन 21 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा, हर शनिवार रात 8 बजे. इस बार शो में कपिल शर्मा की कॉमेडी, सिद्धू की शायरी और सलमान खान का स्टारडम दर्शकों को एक अनोखा मनोरंजन पैकेज देने वाला है. सलमान के साथ इस एपिसोड में उनकी जिंदगी और करियर से जुड़े कुछ अनकहे किस्से भी सुनने को मिल सकते हैं. फैंस बेसब्री से इस धमाकेदार शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं.