menu-icon
India Daily
share--v1

'स्लीपिंग ब्यूटी' ही क्यों है इस बार के Met Gala 2024 की थीम? वजह जान लीजिए

Met Gala 2024 Theme: सोशल मीडिया पर मेट गाला खूप चर्चा में बना हुआ है. हर साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स इस इवेंट को अटेंड करने न्यूयॉर्क पहुंचते हैं. इस साल मेट गाला का थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' है.

auth-image
India Daily Live
met gala 2024
Courtesy: Social Media

Met Gala 2024: इन दिनों मेट गाला (Met Gala 2024) चर्चा में बना हुआ है. यह दुनिया का सबसे सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट में से एक है. हर साल मई के पहले सोमवार को यह फैशन इवेंट आयोजित किया जाता है. यह इवेंट न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है. इस इवेंट को अटेंड करने के लिए दुनियाभर से पॉपुलर स्टार्स आते हैं. इस साल 6 मई सोमवार को यह इवेंट आयोजित किया गया था.

हर साल मेट गाला (Met Gala 2024) की कोई थीम तय की जाती है. इस साल मेट गाला का थीम  'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' है. वहीं मेट गाला 2024 का ड्रेस कोड 'द गार्डन ऑफ टाइम' है.

क्या है इस साल की थीम?
इस साल  मेट गाला (Met Gala 2024) का थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' रखा गया है. यह थीम कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की स्प्रिंग 2024 के एग्जीबिशन के टाइटल को दर्शाती है। मेट गाला (Met Gala 2024) का थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीअवेकनिंग फैशन' के मुताबिक सभी स्टार्स चार शताब्दियों के अनूठे कपड़ों को पुनर्जीवित करते नजर आएंगे, जो फैशन से जुड़ा एक नया नजरिया देगी. इस दौरान कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट कलेक्शन  के 33,000 पीसेस में से 250 कपड़े दिखाए जाएंगे.  उनमें से कई को आम तौर पर कभी नहीं दिखाया जाता है क्योंकि वे बहुत नाजुक होते हैं.

इस साल का ड्रेस कोड?
मेट गाला (Met Gala 2024) में सभी पॉपुलर स्टार्स  'द गार्डन ऑफ टाइम' थीम के अनुसार कपड़े पहने थे. इस थीम का नाम जेजी की 1962 की शॉर्ट कहानी के नाम पर रखा गया है।

बॉलीवुड के ये सेलेब्स रहे मौजूद
मेट गाला (Met Gala 2024) में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स मौजूद रहे. इस साल आलिया भट्ट ने सब्यसाची की साड़ी पहने नजर आई थी. इसके साथ ईशा अंबानी भी मेट गाला इवेंट में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आई.