Dhurandhar: रणवीर सिंह की आगामी जासूसी थ्रिलर धुरंधर का फर्स्ट लुक उनके 40वें जन्मदिन (6 जुलाई 2025) पर रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. इस प्रोमो ने रणवीर के खतरनाक और तीव्र अवतार को दर्शकों के सामने पेश किया, साथ ही उनकी को-स्टार सारा अर्जुन को उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में दिखाया. सारा की झलकियों ने उनकी आधुनिक और आकर्षक शैली को उजागर किया, लेकिन रणवीर के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. हालांकि, इस जोड़ी की उम्र के अंतर ने भी सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. आइए, इस उम्र के अंतर और फिल्म से जुड़ी हर बात को विस्तार से जानते हैं.
रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को हुआ, और 2025 में वे 40 साल के हो चुके हैं. दूसरी ओर, सारा अर्जुन का जन्म 18 जून 2005 को हुआ, जिसके अनुसार उनकी उम्र 20 साल है. इस तरह, रणवीर और सारा के बीच उम्र का अंतर 20 साल है.
रणवीर सिंह और सारा अर्जुन के अंतर ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं बटोरी हैं. नेटिजन्स ने इस जोड़ी को 'असहज' करार दिया है. एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'जब ‘बैंड बाजा बारात’ रिलीज हुई थी, तब सारा महज 5 साल की थीं.' दसरे यूजर ने कहा, '39 साल का आदमी एक टीनएजर के साथ रोमांस करेगा? ये कैसे ठीक लग सकता है?' कुछ यूजर्स ने इसे बॉलीवुड की पुरानी परंपरा से जोड़ा, जहां दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा जैसे सितारों ने भी अपने डेब्यू में शाहरुख खान जैसे सीनियर एक्टर्स के साथ रोमांस किया था. हालांकि, कई यूजर्स ने इस ट्रेंड को 'गलत' ठहराया. रणवीर और सारा ने इस विवाद पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, और मेकर्स ने भी सारा की कास्टिंग की पुष्टि नहीं की है.
सारा अर्जुन एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. मात्र डेढ़ साल की उम्र से टीवी ऐड में काम शुरू करने वाली सारा ने जय हो (2014) में सलमान खान की बहन, जज्बा (2015) में ऐश्वर्या राय की बेटी, और सांड की आंख (2019) में तापसी पन्नू के साथ काम किया. मणिरत्नम की पोन्नियिन सेल्वन (2022-23) में उन्होंने ऐश्वर्या राय के किरदार नंदिनी के बचपन की भूमिका निभाकर खूब वाहवाही बटोरी. धुरंधर उनके करियर की पहली फिल्म होगी, जिसमें वे लीड एक्ट्रेस की भूमिका में नजर आएंगी.